काम करते-करते बेहोश हो गई थी Deepika Padukone, मेंटल हेल्थ को लेकर सुनाया ये किस्सा

दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो कल आने वाला परीक्षा पे चर्चा के एपिसोड का टीजर है। इस टीजर में​ दीपिका बच्चों के साथ बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही बच्चों को परिक्षा से पहले कई मेंटल हेल्थ से जुड़ी हुई टिप्स भी दे रही हैं।

Deepika Padukone

Deepika Padukone

पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 8वें संस्करण की शुरुआत कर दी है। वहीं इसका पहला एपिसोड दिल्ली में स्थित सुंदर नर्सरी में शूट किया गया था। जिसका एपिसोड कल यानी 12 फरवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा। इस एपिसोड में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण भी चर्चा करती हुई नजर आएंगी।

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो कल आने वाला परीक्षा पे चर्चा के एपिसोड का टीजर है। इस टीजर में दीपिका बच्चों के साथ बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। इस टीजर में एक्ट्रेस बच्चों को अपने बचपन की कहानी भी सुना रही हैं। दीपिका इस दौरान बच्चों को मेंटल हेल्थ से जुड़े टिप्स भी देंगी (Mental Health Tips)।

बचपन में बहुत शरारती थी एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बता रहे हैं कि मैं बचपन में बहुत ज्यादा शरारती थी। चेयर्स पर चढ़ती रहती थी। साथ में मैं मैथ विषय में बहुत कमजोर भी थीं और अभी भी हूं। दीपिका पादुकोण ने इस सेशन को इंटरैक्टिव बनाने के लिए बच्चों को एक एक्टिविटी में भी शामिल किया। एक्ट्रेस ने इस दौरान सभी बच्चों को चिट देकर उसमें अपनी स्ट्रेंथ लिखने के लिए कहा।

बेहोश हो गई थी एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण ने बताया कि वो एक दिन काम करते-करते बेहोश हो गई थी। एक्ट्रेस ने सभी बच्चों को अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने की सलाह दी। दीपिका पादुकोण जल्द ही नाग अश्विन की निर्देशित कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा प्रभास और कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण वॉर 2 में भी नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited