अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी लोगों को शॉक्ड कर दिया। अभिनेता ने रविवार को आत्महत्या कर ली। फैन्स लगातार सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सुशांत सिंह का एक नया वीडियो सामने आया था जिसमें वो सोनचिड़िया सेट पर एक छोटी बच्ची को खाना खिलाते दिखे थे।
अब सुशांत सिंह राजपूत का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें सुशांत एक गुब्बारे बेचने वाली महिला के साथ वीडियो में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के दयालु नेचर को दिखा रहा है। वीडियो में सुशांत को एक गुब्बारे बेचने वाली महिला के साथ फोटो क्लिक कराते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल महिला सुशांत सिंह राजपूत को देखते ही उन्हें रोकती है। तब सुशांत शांति से उससे पूछते हैं कि वह क्या चाहती है? तो वह इशारों में कहती है कि साथ फोटो क्लिक करवाना चाहती हैं? तब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत विनम्रतापूर्वक उसके अनुरोध को स्वीकार करते है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।