बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन जल्द ही वो कमबैक करने जा रही हैं। शिल्पा कॉमेडी- ड्रामा फिल्म हंगामा 2 में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जिसकी जानकारी शिल्पा ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की जिसमें वो बता रही हैं कि आज यानी 8 जनवरी को उनकी फिल्म की शूटिंग का पहला दिन है जिसके लिए वो अपने पसंदीदा डायरेक्टर के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हैं, जिनके साथ वो पहली बार काम करने जा रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा ने लिखा कि हंगामा 2 की शूटिंग का आज पहला दिन है जिसके लिए वो खुश, नर्वस, एक्साइटेड और ब्लेस्ड महसूस कर रही हैं। उन्होंने लिखा कि अपना नया सफर शुरू करने जा रही हूं जिसके लिए आपके प्यार और सपोर्ट की जरूरत है।
मालूम हो कि हंगामा में शिल्पा शेट्टी के साथ परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रनीता सुभाष नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर सामने आया था, जिसके मुताबिक फिल्म इस साल 14 अगस्त को रिलीज होगी। हंगामा 2 साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा का सीक्वल है। हंगामा में अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन और परेश रावल नजर आए थे। इस फिल्म को भी प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा ना केवल हंगामा 2 में बल्कि निकम्मा में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग शिल्पा पहले ही शुरू कर चुकी हैं। इस फिल्म के सेट से भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। मालूम हो कि शिल्पा भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी हुईं हैं और अक्सर खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर शिल्पा के 14.3 मिलियन यानी 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।