Sara Ali Khan Dance on divya bharti song saat amundar paar song: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अदाकारा अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अली खान दिव्या भारती के गाने 'सात समुंदर पार' गाने पर डांस कर रही हैं। दिग्गज अदाकारा दिव्या भारती ने जिस तरह इस गाने से फैंस को दीवाना बनाया था, ठीक उसी तरी सारा भी अपने फैंस का दिल जीत रही हैं।
यह वीडियो कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट MasterJiRocks पर शेयर किया है। गाने में वह सारा अली खान को सात समुंदर पार गाने पर डांस के स्टेप सिखा रहे हैं। सारा भी पूरे शिद्दत से डांस के स्टेप सीख रही हैं और करके दिखा रही हैं।
सारा को है डांस का शौक
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान को डांस का बेहद शौक है। सोशल मीडिया पर अक्सर वह डांस की रिहर्सल के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इससे पहले कई बार उन्होंने डांस वीडियो फैंस के लिए शेयर किए हैं। सारा अली खान के वीडियोज और फोटोज काफी पसंद किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सारा को 23 लाख से ज्यादा यूजर्स इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
कुली नंबर 1 की है तैयारी
केदारनाथ के बाद सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आईं। उसके बाद इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में कार्तिक आर्यन संग उन्होंने काम किया। अब सारा कुली नंबर 1 और अतरंगी रे की तैयारी में हैं। कुली नंबर 1 में जहां वह वरुण धवन संग दिखाई देंगी, वहीं अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में होंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।