बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के सुसाइड की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। अब सुशांत के सुसाइड के 5 दिन बाद उनके दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इमोशनल पोस्ट लिखा है।
अंकिता के लिए लिखी ये बात
संदीप ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके साथ सुशांत और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर कर संदीप ने लिखा, 'प्रिय अंकिता, जैसे जैसे समय बीत रहा है मुझे एक ख्याल डराए जा रहा है। काश..! हमने थोड़ी और कोशिश की होती, हम उसे रोक सकते थे। हम उससे विनती कर सकते थे। जब तुम दोनों अलग हुए, तब भी तुमने हमेशा उसकी खुशी और कामयाबी की दुआ मांगी... तुम्हारा प्यार पवित्र था और बहुत खास था।'
संदीप ने लिखा कि मुझे उन दिनों को याद करता हूं जब हम तीनों लोखंडवाला में साथ एक परिवार की तरह रहते थे। हमने ऐसे कई पल साथ बिताए जो मुझे भावुक कर देते हैं। साथ में खाना बनाना, साथ खाना, एसी का पानी गिरना, हमारा स्पेशल मटन भात, हमारी लॉन्ग ड्राइव, लोनावला से गोवा। हमारी वो होली। वो पल जब हम साथ हंसे थे। जिंदगी का वो मुश्किल समय जब हम एक दूसरे के साथ थे, सबसे ज्यादा तुम (अंकिता)। वो चीजें जो तुम सुशांत के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए करती थीं।
संदीप ने लिखा- केवल तुम उसे रोक सकती थीं
संदीप ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'आज भी मैं यही मानता हूं कि केवल तुम दोनों ही एक दूसरे के लिए बने थे। तुम दोनों सच्चा प्यार हो। ये ख्याल और यादें मुझे परेशान कर रही हैं.. मैं कैसे इन्हें वापस लाऊं। मैं उन्हें वापस लाना चाहता हूं। मैं हम तीनों को साथ चाहता हूं। वो मालपुआ याद है? और कैसे एक बच्चे की तरह उसने मेरी मम्मी से मटन करी मांगी थी। मैं जानता हूं उसे केवल तुम बचा सकती थी। काश कि जैसा हमने सपना देखा था.. तुम दोनों ने शादी कर ली होती। तुम उसे बचा सकती थीं अगर उसने तुम्हें अपने साथ रहने दिया होता। तुम उसकी गर्लफ्रेंड, उसकी पत्नी, उसकी मां, उसकी बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर थीं। आई लव यू अंकिता। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं कभी तुम जैसी दोस्त को ना खोऊं। मैं कभी यह सहन नहीं कर पाऊंगा।'
मालूम हो कि सुशांत और अंकिता ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। दोनों लिव- इन रिलेशनशिप में भी थे लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया और वो अलग हो गए।
डिप्रेशन में थे सुशांत
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ महीने से डिप्रेशन में थे। पुलिस को उनके घर से एंटी डिप्रेशन दवाइयां भी मिली थीं। हाल ही में यह जानकारी सामने आई कि कुछ समय से सुशांत ने ये दवाइयां लेनी बंद कर दी थीं। 14 जून को सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।