सलमान खान एक बार फिर अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। खबर आ रही है कि सलमान फिर से डायरेक्टर कबीर खान के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो दोनों चौथी बार नए प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे। जैसा कि पहले सलमान खान और कबीर खान ने साथ में एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट को मिलाकर तीन फिल्में की हैं। इसमें से फिल्म बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर हिट रही थीं हालांकि ट्यूबलाइट को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार नहीं मिला था। लेकिन अब सलमान खान और कबीर खान फिर से साथ आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स सामने आई है कि सलमान और कबीर अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर लगातार मीटिंग्स और डिस्कशन कर रहे हैं। इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट जून में होगी। साथ ही सलमान खान की ये नई फिल्म साल 2020 के आखिरी महीनों में फ्लोर पर आएगी।
बताया जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म एक्शन ड्रामा होगी। इसमें एक इंडियन जू कीपर(चिड़िया घर की देखरेख करने वाला) की जर्नी को दिखाया जाएगा। जो कि लंबी यात्रा करके एक पांडा को वापस लाने और जू को बचाने के लिए चीन पहुंचता है।
फिल्ममेकर कबीर खान ने सलमान खान को वैसे कई आइडियाज नरेट किए हैं। जो कि उन्हें पसंद भी आए हैं लेकिन फिलहाल फाइनल नरेशन का इंतजार है। कबीर सिंह अभी अपनी स्पोस्ट्स ड्रामा फिल्म 83 की रिलीज के बाद ही इस नए प्रोजेक्ट में व्यस्त होंगे।
आपको बताते चलें फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में बिजी हैं। उनकी ये फिल्म ईद 2020 को रिलीज हो रही है। सलमान खान इस फिल्म के बाद ही किसी अन्य प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू करेंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।