सनी देओल के बेटे करण देओल ने बॉलीवुड में फिल्म पल पल दिल के पास के डेब्यू किया है। फिल्म को खुद सनी ने डायरेक्ट किया है और इसके लिए उन्होंने शूटिंग लोकेशन से लेकर म्यूजिक तक पर खूब पैसा लगाया है। हालांकि फिल्म पल पल दिल के पास दर्शकों पर उतना अपना जादू नहीं चला पा रही है लेकिन इसके गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म का ही एक गाना आधा भी ज्यादा ऑडियंस पर बखूबी अपना जादू चला रहा है। इस गाने से सनी देओल ने हिमाचल प्रदेश के एक लोकगीत सिंगर हंसराज रघुवंशी को डेब्यू करने का मौका दिया है। हंसराज रघुवंशी के इस गाने को अब तक 24 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
फिल्म पल पल दिल के पास से पहले हंसराज रघुवंशी को कम ही लोग जानते थे। एक इंटरव्यू में हंसराज ने अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने बताया था, 'एक दौर था जब मेरे पास पैसे नहीं थे। मुझे बर्तन धोने पड़ते थे। पैसे की तंगी के कारण जिस कॉलेज में पढ़ रहे थे उसी कॉलेज की कैंटीन में मैंने काम करना शुरू कर दिया था। तंगी के कारण मैंने आगे की पढ़ाई भी नहीं की।' हालांकि फिल्म पल पल दिल के पास में गाना गाकर अब सिंगर हंसराज की किस्मत चमक गई है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।