साल 1999 में एक उभरती मॉडल जेसिका लाल के मर्डर ने पूरे देश को दहला दिया था। यह मर्डर एक प्राइवेट पार्टी में 30 अप्रैल को कई लोगों के सामने हुआ था। इस मर्डर का मुख्य आरोपी था सिद्धार्थ वशिष्ठ जिसे सब मनु शर्मा के नाम से जानते हैं। मर्डर की वजह थी कि जेसिका ने उसे आधी रात के बाद ड्रिंक सर्व करने से इनकार कर दिया था। इस मर्डर का जिक्र अगर आज भी होता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
साल 2011 में जेसिका लाल मर्डर केस को पर्दे पर उतारा गया। इस फिल्म का नाम था - नो वन किल्ड जेसिका जिसमें लीड रोल्स में रानी मुखर्जी और विद्या बालन नजर आई थीं। यह 7 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसके डायरेक्टर थे राजकुमार गुप्ता।
नो वन किल्ड जेसिका के साथ ही बॉलीवुड को एक बेहतरीन अभिनेता मिला था, जिसका नाम है मोहम्मद जीशान अयूब। वह इस फिल्म में मनु शर्मा के रोल में थे। 2019 में एक इंटरव्यू में जीशान ने बताया था कि उनको यह रोल कैसे मिला। इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में जीशान ने कहा था - मैंने एक दोस्त की चमकती लाल शर्ट पहनी थी, बालों में जेल लगाया था और गले में लड़कियों वाली गोल्ड चेन और हाथों में अंगूठी पहनी थी।
जीशान ने ये भी बताया था कि जब उनको बताया गया कि वह इस रोल के लिए चुने गए हैं तो पहले ये उन्हें एक मजाक लगा था। लेकिन बाद में अहसास हुआ कि अब उनका सपना सच होने जा रहा है। फिल्म का बड़ा सेट देखकर पहले वह नर्वस भी हुए थे लेकिन बाद में कैमरे के आगे सहज होने लगे।
जीशान को पॉपुलैरिटी हालांकि मिली कंगना रनौत और माधवन के साथ तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के साथ। इसमें उन्होंने कंगना के पेरेंट्स के किरायेदार का किरदार निभाया था और अपने डायलॉग्स खासतौर पर -'कंधा' के लिए उनको खूब चर्चा मिली थी।
जहां तक असल जिंदगी के मनु शर्मा की बात है तो वह हरियाणा के एक नेता विनोद शर्मा का बेटा है। उसे जेसिका लाल के मर्डर का आरोपी पाया गया था और 2006 में आजीवन कारावास की सजा उसे दी गई थी। उसे तिहाड़ जेल से एक जून 2020 को रिहा किया गया है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।