सेलिब्रिटीज भी आज वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे है। कई सितारे इस मौके पर अपने पहले प्यार के किस्से सुना रहे हैं तो कुछ प्यार का इजहार कर रहे हैं। अब हाल ही में न्यूली मैरिड कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह भी वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते दिखे। रोहनप्रीत ने इस खास दिन पत्नी नेहा कक्कड़ को एक खास तोहफा दिया है।
रोहनप्रीत सिंह ने वेलेंटाइन डे पर खास नेहा कक्कड़ के लिए एक टैटू बनवाया है। रोहन ने अपनी कलाई पर नेहूज मैन(Nehu's Man) लिखवाया है। जिसकी जानकारी नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है।
रोहनप्रीत सिंह के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, 'मेरे वेलेंटाइन ने मुझे सबसे बेस्ट गिफ्ट दिया है। इतना प्यार बेबी। मैंने पूछा- बेबी दर्द हुआ होगा? उन्होंने कहा- नहीं इतना नहीं, मैं आपके गाने गाता रहा पूरे वक्त। हां रोहन आप मेरे मैन हैं और मैं हमेशा के लिए आपकी हूं। आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं बेबी।'
नेहा और रोहनप्रीत का 'चट मंगनी- पट ब्याह' हुआ था। दोनों की पहली मुलाकात 'नेहू दा व्याह' गाने के सेट पर हुई थी और गाना रिलीज होने के तीन दिन बाद ही दोनों शादी बंधन में बंध गए। इस बारे में रोहनप्रीत ने कहा था, 'हम पहली बार नेहू दा व्याह गाने के सेट पर मिले थे जो हमने साथ में किया था। मुझे अंदाजा भी नहीं था कि उन्होंने जो उस गाने के लिए लिखा है वो एक दिन सच होगा। इसने मेरी जिंदगी बदल दी।'
शराब के नशे में किया था प्रपोज
नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में बताया कि रोहनप्रीत ने उन्हें नशे की हालत में प्रपोज किया था। नेहा के मुताबिक रोहन ने उनसे फोन पर बोला 'नेहू, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। चलो शादी कर लेते हैं।' रोहन ने दो-तीन बीयर चढ़ाई हुई थी, जिससे मुझे लगा कि वह सुबह तक यह सब भूल जाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और हमने शादी कर ली।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।