मुंबई. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर पंजाबी सेलेब्स के निशाने पर हैं। दिलजीत दोसांझ के बाद मीका सिंह ने भी कंगना रनौत पर निशाना साधा है। मीका सिंह ने कहा कि आप एक्टिंग करो, अचानक इतनी देशभक्ति।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक खबर शेयर कर लिखा, 'फिल्म माफिया मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कर चुके हैं। पिछली रात जावेद अख्तर ने एक और केस दर्ज करवाया है।
कंगना आगे लिखती हैं, 'महाराष्ट्र सरकार हर दिन मुझ पर हर घंटे कोई न कोई केस दर्ज कराती है। पंजाब भी इस गैंग में शामिल हो गए हैं। लगता है मुझे महान बनाकर ही दम लेंगे। शुक्रिया।'
मीका सिंह ने दिया जवाब
कंगना के ट्वीट पर मीका सिंह ने लिखा, 'पर बेटा आपका टारगेट क्या है ये तो समझ आए। आप एक खूबसूरत और टैलेंटेड लड़की हो। आप एक्टिंग करो ना यार। अचानक इतनी देशभक्त वह भी ट्विटर न्यूज पर।'
अगले ट्वीट में मीका सिंह ने लिखा, 'हम हर रोज पांच लाख लोगों को खाना खिला रहे हैं। आप हमारे साथ जुड़ सकती हैं। आप सभी 20 लोगों के लिए कुछ कर दो। शेरनी बनना वो भी सिर्फ न्यूज पर। ट्विटर पर तो कोई कोई बड़ी बात नहीं। खैर मैं आपका बड़ा फैन हूं।'
मीका ने लिखा- शर्मा आती है
मीका सिंह ने इससे पहले कंगना के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ''पहले मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, जब उनका दफ्तर गिराया गया था तब भी मैंने उनके समर्थन में ट्वीट किया था।'
मीका आगे लिखते हैं, 'अब मुझे लगता है कि मैं गलत था, कंगना एक महिला होने के नाते तुम्हें इस बुजुर्ग महिला के प्रति थोड़ा सम्मान दिखाना चाहिए। अगर तुम में शिष्टाचार (तमीज) है तो माफी मांगो। शर्म आती है तुम पर...'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।