बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का आज सुबह निधन हो गया, वो पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे। कल रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां आज (30 अप्रैल) उन्होंने अंतिम सांस ली।
ऋषि कपूर की मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है और लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी एक ट्वीट किया जिसमें वो ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं। ऋषि कपूर बहुत छोटे हैं और फोटो में लता मंगेशकर उन्हें गोद में लिए दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी। वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं। मैं निशब्द हो गई हूं।'
लता मंगेशकर ने लिखा कि मैं इस दुख को सहन नहीं कर पा रही हूं। उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या कहूं? क्या लिखूं कुछ समझ में नहीं आ रहा। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत हानि हुई है। ये दुख सहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'
मालूम हो कि साल 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था जिसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे, जहां वो करीब एक साल तक रहे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ थीं। इलाज के बाद वो पिछले साल सितंबर में देश वापस लौटे थे और कुछ समय बाद उन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद दो बार उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। बुधवार रात को भी उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया और आज सुबह उनका निधन हो गया।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।