नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले कई हफ्तों से सड़कों पर हैं। किसान आंदोलन को लेकर लोगों को अपने तर्क-तर्क हैं। कई लोग जहां किसान आंदलोन को सही बता रहा है तो ऐसे भी लोग हैं, जो इसके खिलाफ हैं। दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा समेत कई सितारों ने किसानों का समर्थन किया है जबकि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आंदोनर के विरोध में अपनी आवाज मुखर कर रखी है। उन्होंने एक बार फिर दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा है। कंगना का कहना है कि लोगों को इनके इरादों पर सवाल पूछने चाहिए।
'मैंने 10-12 दिनों में धमकियों का सामना किया'
कंगना ने वीडियो में कहा कि मैंने वादा किया था कि जब किसान आंदोलन का पूरा भांडा फूटा जाएगा, जैसे शाहीन बाग का फूटा था तो मैं आपसे इस बारे में बात करूंगी। मैंने पिछले 10-12 दिनों में ऑनलाइन जिस तरह की मेनटल, इमोशनल, लिंचिंग और बलात्कार की धमकियों का सामना किया है, तो ऐसे में मेरा हक बनता है कि देश से कुछ सवाल करूं। प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों पर सभी आशंकाओं को दूर किया है। अब यह साफ है कि किसान आंदलोन राजनीति से प्रेरित था।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे हर दिन अपने इरादे बताने पड़ते हैं। एक देशभक्त को कई चीजों को लेकर सफाई देनी पड़ती है। लेकिन प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ जैसे लोगों से कोई उनके इरादों को लेकर नहीं पूछता। उनकी नीति क्या है? जब मैं इस देश के पक्ष में बात करती हूं तो मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगाया जाता है। उनसे भी सवाल पूछें कि उनकी नीति क्या है? जय हिंद।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।