देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार अक्सर चर्चा में रहता है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाते हैं। हाल ही में एक बार फिर मुकेश अंबानी के बच्चों की तस्वीर सामने आई है जिसमें आकाश अंबानी और ईशा अंबानी नजर आ रहे हैं।
अंबानी परिवार के फैन पेज पर एक फोटो शेयर की गई है जिसमें आकाश और ईशा जिम में नजर आ रहे हैं। ईशा ग्रे कलर की टीशर्ट और पैंट्स व ब्लू स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं। वहीं आकाश अंबानी व्हाइट टीशर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं। दोनों की यह तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
मालूम हो कि पहले भी आकाश की जिम तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। पिछले साल आकाश ने श्लोका मेहता से शादी की थी जिसके करीब एक महीने बाद ही वो अपनी पत्नी के साथ जिम में स्पॉट हुए थे और उनकी ये फोटो सिलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर कुनाल गिर ने शेयर की थी।
बता दें कि आकाश अंबानी और ईशा अंबानी जुड़वां हैं, जिनका जन्म मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी के 7 साल बाद हुआ था। वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि उनका जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ था। साथ ही ईशा ने यह भी बताया था कि उनकी शादी के लिए आकाश ने अपनी शादी पोस्टपोन की थी।
जहां ईशा ने 12 दिसंबर 2018 को आनंद पीरामल से शादी की थी। वहीं आकाश ने 9 मार्च 2019 को श्लोका मेहता संग सात फेरे लिए। अंबानी परिवार की दोनों शादियां काफी चर्चा में रहीं थीं जिसमें फिल्मी जगत से लेकर कई नामी हस्तियां शामिल हुईं थीं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।