Who is Komal Rangili: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को डांसर कोमल रंगीली से कड़ी टक्कर मिल रही है। सपना चौधरी अपनी शादी और प्रेग्नेंसी के दौरान डांस से दूर क्या हुईं, कोमल की फॉलोइंग में इजाफा हो गया। सपना चौधरी अपने डांस के बल पर लाखों लोगों की पहली पसंद हैं। उनके कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ देखकर उनकी फॉलोइंग का अंदाजा लगाया जाता है। बावजूद उसके कोमल रंगीली उन्हें आजकल मात दे रही है।
कोमल रंगीली फतेहपुरा उनका पूरा नाम है। वह उन डांसर्स में से हैं जो फिल्मी गानों के साथ साथ भोजपुरी और हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाती हैं। कोमली रंगीली को यूट्यूब पर हॉट डांसर माना जाता है। सपना चौधरी की तरह कोमल रंगीली के वीडियोज (Komal Rangili youtube Videos) को भी लाखों-लाखों व्यूज मिल जाते हैं। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर भी खूब छाए रहते हैं।
इन दिनों वो कई सारे लाइव परफॉर्मेंस देकर सपना चौधरी को भी कड़ी चुनौती दे रहीं हैं। कोमल रंगीला के पास इन दिनों शोज की लाइन लगी हुई हैं। जहां भी उनका शो होता है, फैंस खिंचे चले आते हैं। यूट्यूब पर कोमल रंगीली का नाम डालते ही आपको उनके कई वीडियोज मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आप मस्ती में झूमने लगेंगे। कोमल रंगीली स्टेज कार्यक्रमों के लिए जानी जाती हैं और बहुत तेजी से फैंस के बीच पहचान बना रही हैं।
कोमल रंगीली के वायरल गाने
कोमल रंगीला का सबसे लोकप्रिय गाना है 'बन्ना फॉर्च्यूनर लायो'। इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है। ले फोटू ले, दिलबर-दिलबर, अंगूरी बदन, मुझको राणा जी माफ करना गाने पर उनके डांस वीडियो छाए हुए हैं। कोमल रंगीला सपना चौधरी के फेमस गानों पर भी ऐसा डांस करती हैं कि लोग सपना को भूल उनके फैंस हो जाते हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।