फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 शुरू हो चुका है। इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए हैं। बता दें कि फिल्मफेयर का मुख्य इवेंट 15 और 16 फरवरी को असम में होगा। जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इस इवेंट में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 के तकनीकी विजेताओं के नामों की घोषणा भी कर दी गई है। बता दें कि तकनीशियनों को ये अवॉर्ड असम में होने वाले मुख्य अवॉर्ड शो से पहले ही दे दिए गए हैं।
65 वें अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स में कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए। इस दौरान करीना कपूर, मनीष मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे जैसे कई सितारे दिखाई दिए। मुंबई में हुए इस इवेंट में हिंदी सिनेमा के बेस्ट तकनीशियनों को खास कटैगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था।
ऐसे में 2 फरवरी को इन्हें सम्मानित किया गया। बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड की शुरुआत Curtain Raiser इवेंट के साथ हुआ। जहां पर मुख्य अवार्ड्स के नॉमिनेशन 18 कैटेगरी में नॉमिनेट किए गए।
इस लिस्ट में शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से लेकर विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक तक शामिल है। इसके अलावा आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 और जगन शक्ति की मिशन मंगल जैसी फिल्में भी शामिल हैं। वहीं इस बार बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड रेमो डिसूजा को मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म कलंक में घर मोरे परदेसिया गाने के लिए मिला है।
यहां देखिए तकनीकी विजेताओं की लिस्ट
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।