मुंबई. ऋतिक रोशन के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की इस फिल्म का नाम होगा फाइटर। ये एक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म को वॉर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं।
टीजर में ऋतिक रोशन कह रहे हैं- 'दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई, पर वतन से हसीन सनम नहीं होता। हीरो से सिमटकर, सोने से लिपटकर मर जाएंगे कई। पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होगा।'
एयरफोर्स ऑफिसर बनेंगे ऋतिक
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में ऋतिक रोशन एक एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल यानी 2022 में रिलीज हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 से शुरू हो गई है। इससे पहले दीपिका के बर्थडे के मौके पर ऋतिक ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया था। इसके जवाब में दीपिका पादुकोण ने लिखा था- 'अगले दो दिनों में इससे बड़ा सेलिब्रेशन आने वाला है।'
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फाइटर के अलावा 83 में अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह शकुन बत्रा की फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं।
दीपिका पादुकोण प्रभास के साथ नाग अश्विन की फिल्म में काम कर रही हैं। दीपिका शाहरुख खान के साथ पठान में भी नजर आने वाले हैं। वहीं, ऋतिक अपने पिता की फिल्म कृष 4 में काम कर रहे हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।