Dream Girl box office collection: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 35 दिनों से सिनेमाघरों में बनी हुई है। अलग तरह के और अब यह उनके करियर की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिलीज के बाद से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई है।
ड्रीम गर्ल ने रिलीज के पहले दिन ही 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने रिलीज के दिन 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। फिल्म ने रिलीज के 11 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। अब फिल्म ने 35 दिन में कुल 139.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इस कमाई के साथ यह आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। उनकी फिल्म बधाई हो ने 137.61 करोड़ का कलेक्शन किया था। ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के अपॉजिट एक्ट्रेस नुसरत भरुचा रहीं। फिल्म में अनू कपूर, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, विजय राज और निधि बिष्ठ महत्वपूर्ण भूमिका में थे।
बता दें कि फिल्म में आयुष्मान करमवीर सिंह नाम के ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं जो लड़कियों की आवाज निकाल लेता है और फिर वो कॉल सेंटर में नौकरी करता है जिससे कई लोग उससे प्यार करने लगते हैं। फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं जबकि इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो और अंधाधुन भी 100 करोड़ के क्ल्ब में शामिल हो चुकी हैं। यह दोनों फिल्में पिछले साल रिलीज हुईं थीं जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।