Natasa Stankovic Hot Pics: बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू में नजर आईं Natasa Stankovic ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से सगाई कर ली है। नए साल के पहले दिन हार्दिक और नताशा दोनों ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी। समंदर की लहरों के बीच क्रूज पर हार्दिक ने घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया और नताया ने किस करके उनका प्रपोजल स्वीकार किया। दोनों सितारों ने सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
बता दें कि नताशा स्टानकोविच गानों में परफॉर्म करती हैं और असल जिंदगी में बेहद हॉट हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी गजब की फॉलोइंग है। वह अक्सर बिकिनी में कहद ढाती रहती हैं। फैंस उनकी नई तस्वीर सामने आते ही क्रेजी हो जाते हैं। नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं और वहीं से उन्होंने अपनी एजुकेशन पूरी की है।
बेले डॉन्स में महारत रखने वाली नताशा ने मॉडलिंग की है और साल 2012 में वह मुंबई आईं। नताशा बिग बॉस के आठवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। वह कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।
वह ड्यूरेक्स कॉन्डम के विज्ञापन में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थी। साल 2013 में वह प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म सत्याग्रह में आइटम सॉन्ग में नजर आईं। 2015 में उन्हें बादशाह के पॉपुलर गीत डीजे वाला बाबू से अलग पहचान मिली।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।