Lata Mangeshkar: 'छोटी बहन' लता मंगेशकर को लेकर इमोशनल हुए दिलीप कुमार, अस्पताल से लौटने पर लिखा ये खास मैसेज

बॉलीवुड
Updated Dec 09, 2019 | 09:32 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Dilip Kumar Special Post For Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर का पिछले 28 दिनों से ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है अब वो ठीक हो गई हैं। लता के घर वापस आने पर दिलीप कुमार ने इस खान मैसेज लिखा है...

Lata Mangeshkar discharge from the hospital diagnosed with pneumonia Now Dilip Kumar special post for choti behan
दिलीप कुमार, सायरा बानो और लता मंगेशकर।  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • लता मंगेशकर स्वास्थय ठीक ना होने के कारण लंबे टाइम से हॉस्पिटल में एडमिट थीं।
  • अब लता पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस आ गई हैं।
  • लता के ठीक होने पर दिलीप कुमार ने उनके लिए एक खास पोस्ट किया है।

लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया था। इसी वजह से वो पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। लता का ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जहां उन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया था। हालांकि अब लता पूरी तरह से ठीक हो गई हैं। लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पूरी तरह से ठीक हो जाने की जानकारी दी और अब वो अपने घर वापस आ गई हैं। 
लता मंगेशकर ने ट्वीट अपने फैन्स और वेल विशर्स को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टर्स को भी बेहतर इलाज के लिए थैंक्यू कहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार ने भी लता मंगेशकर के घर लौटने पर खुशी जाहिर की है और उन्हें छोटी बहन कहकर संबोधित किया है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@lata_mangeshkar) on


96 साल के दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर और पत्नी सायरा बानो के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत खुशी हुई ये अच्छी खबर सुनकर कि मेरी छोटी बहन लता अब पहले से बेहतर फील कर रही है और घर आ चुकी है। आप प्लीज अपनी अच्छी तरह केयर करें।' 

 

 

 


लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही घर जाऊं, आज मैं घर वापस आ गई हूं। मेरे सांई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। आप सबका हृदय से धन्यवाद।'

 


बता दें, पिछले महीने रिपोर्ट सामने आईं थीं कि लता मंगेशकर को छाती में जलन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी थी इसी के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर