बॉलीवुड के लिए 10 जनवरी साल 2020 की पहली बड़ी रिलीज डेट होगी। इस दिन 3 बड़ी फिल्में : छपाक, तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर और दरबार रिलीज हो रही हैं। छपाक के साथ पूरे दो साल बाद दीपिका पादुकोण पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले वह 2018 में पद्मावत में नजर आई थीं। तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर में लीड रोल अजय देवगन का है और यह मराठाओं की वीर गाथा सुनाती फिल्म है जो भारतीय इतिहास का एक सुनहरा पन्ना है। वहीं दरबार में रजनीकांत लीड रोल में हैं और ऐसे पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं जिसके सामने कई मर्डर सुलझाने का चैलेंज है।
अब बात बिजनेस की। सवाल ये है कि तीनों में से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी? तो शुरुआती रुझान देखते हुए हिंदी बेल्ट में अजय देवगन की फिल्म ही आगे रहेगी। फिल्म एक्सपर्ट, सुमित कादेल के मुताबिक अजय देवगन की देशभक्ति वाली फिल्म तान्हाजी को 14-15 करोड़ की ओपनिंग मिलेगी। वहीं काजोल के उनके साथ आने से इसका क्रेज और बढ़ गया है।
जहां तक छपाक का सवाल है तो इसका बज ज्यादा नहीं था। फिर जेएनयू वाले विवाद के बाद से भी कहा जा रहा है कि छपाक की कमाई पर असर पड़ सकता है। सुमित कादेल के आकलन बताते हैं कि विवाद से छपाक पर एक से डेढ़ करोड़ की कमाई का फर्क पड़ सकता है। अब ये फिल्म 6 से 7 करोड़ की ओपनिंग लेगी। इसकी आगे की कमाई पूरी तरह इस पर डिपेंड करती है कि फिल्म कितनी मजबूत है।
दरबार को लेकर कहा जा रहा है कि ये रजनीकांत के सुपरस्टारडम को कैश करेगी और पहले दिन ही इसके सिर्फ तमिलनाडु में ही 30 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग लेने के चांस है। दरअसल चेन्नई के एक मल्टीप्लेक्स में ही दरबार के 87 शोज दिखाए जा रहे हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।