दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा से पूरा देश हिल चुका है। बॉलीवुड सेलेब्स लगातार छात्रों के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म छपाक के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचीं दीपिका पादुकोण भी हाल ही में जेएनयू में नजर आईं। मंगलवार को दीपिका ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंच कर कैंपस में हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने रहे छात्रों से मुलाकात की।
दीपिका पादुकोण ने जेएनयू मामले पर भी अपनी राय दी है। दीपिका ने कहा, 'मुझे गर्व है कि हमें खुद को अभिव्यक्त करने में कोई डर नहीं है। फैक्ट ये है कि हम इसे समझ रहे हैं और इसपर बात कर रहे हैं।' दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने और स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाने के कदम की बॉलीवुड सेलेब्स खूब तारीफ कर रहे हैं। सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर दीपिका के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।
एक्टर प्रकाश राज ने दीपिका की खुलकर तारीफ की है। प्रकाश ने कहा, 'दीपिका ने साबित कर दिया कि वो सच्ची भारतीय हैं। जब हिंसा हो रही है, शिक्षकों का खून बह रहा और स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया जा रहा है सिर्फ इसलिए कि वो बात कर रहे हैं। सिर्फ कुछ लोग की इसपर बात कर रहे है जबकि कईयों को करना चाहिए। दीपिका ने बहुत अच्छा कदम उठाया है इसके लिए ये कहना बहुत गलत है कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए किया है। ये संदेश उन लोगों के लिए है जो अभी भी चुप हैं।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।