बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में पेरेंट्स बन गए हैं और उनके घर 11 जनवरी, 2021 को बेटी का जन्म हुआ है। विराट ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। अब उनकी बेटी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।
सामने आई पहली फोटो
विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पैर नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर विकास ने लिखा, 'खुशी की लहर... घर में परी आ गई है।' मालूम हो कि पिछले साल अगस्त महीने में अनुष्का- विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें अनुष्का का बेबी बंप नजर आ रहा था। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी के साथ- साथ यह भी बताया था कि जनवरी, 2021 में उनके पहले बच्चे का जन्म होगा।
विराट कोहली ने दी थी जानकारी
मालूम हो कि विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बेटी के जन्म की खुशखबरी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी निजता चाहिए होगी।'
मालूम हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी की जानकारी भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।