Aaliyah Kashyap receives rape and death threat for lingerie photos: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इन दिनों चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोज साझा किए थे। इन तस्वीरों में वह अपने इनरवियर्स Flaunt करती नजर आई थीं। कई दिनों तक उनकी यह तस्वीरें इंटरनेट पर नजर आती रही थीं। आलिया ने हो सकता है ये तस्वीरें सुर्खियों में आने और चर्चा बटोरनी के लिए पोस्ट की हों लेकिन अब ये उनकी मुसीबत का कारण बन गई हैं।
आलिया कश्यप को उनकी इन तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा। ट्रोल होने के बाद हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्रोलिंग के दर्द के बया किया है। वीडियो में आलिया ने बताया कि किस तरह उनके साथ संवेदनहीनता हो रही है और इसकी वजह से वह हर दिन रोती हैं।
आलिया कश्यप ने कहा कि सोशल मीडिया नकारात्मकता एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं जानती हूं लेकिन मैं बहुत सेंसटिव हूं। मुझे हर छोटी से छोटी नफरत परेशान कर देती है। मैं लगभग हर दिन रोती हूं क्योंकि लोग मुझे बोल रहे हैं कि भारतीय होने पर मुझे शर्म आनी चाहिए। मुझे इस तरह की तस्वीरें नहीं शेयर करनी चाहिए। मुझे रेप की धमकी मिल रही हैं। मुझे वैव्या कहा जा रहा है, मेरे से रेट पूछा जा रहा है। आलिया ने इस सब के बाद अपने परिवार की चिंता व्यक्त की है।
बता दें कि आलिया कश्यप अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज (Aarti Bajaj) की बेटी हैं। वह कहती हैं कि इस तरह की ट्रोलिंग से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये लोग फोन के पीछे छिप कर कर रहे हैं और मैं ईमानदारी से सबको ब्लॉक करती हूं। आलिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिंग हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उनका बॉलीवुड ज्वॉइन करने का कोई प्लान नहीं है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।