Actor Mukri Birthday: हिंदी सिनेमा 100 वर्ष से अधिक पुराना है। इन वर्षों में अनगिनत महान शख्सियतों ने इसे समृद्ध बनाया है। किसी ने अपनी अदाकारी से तो किसी ने अपनी कॉमेडी से, किसी ने गायकी से तो किसी ने लेखनी से। सभी का योगदान हिंदी सिनेमा की इस भव्य में कहीं ना कहीं नजर आता है। एक ऐसी ही महान शख्सियत का आज जन्मदिन है जिनके कंधों पर दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने का जिम्मा होता था। उस एक्टर का नाम है मुकरी।
एक्टर मुकरी का आज (5 जनवरी) जन्मदिन है। 5 जनवरी 1922 को रायगढ़ महाराष्ट्र के एक कोंकणी मुस्लिम परिवार में उनका जन्म हुआ था। पूरा नाम मोहम्मद उमर मुकरी था। एक्टिंग का जुनून था, हास्य कला का कौशल था और उसी के बल पर साल 1945 में दिलीप कुमार की फिल्म प्रतिमा में उन्हें काम करने का पहली बार मौका मिला। दिलीप कुमार और मुकरी एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे। फिल्मों में आने से पहले मुकरी एक पेशेवर काजी थे और दिलीप कुमार उन्हें सिनेमा में ले आए। दिलीप कुमार से उनकी खास दोस्ती थी।
पहली ही फिल्म से मुकरी ऐसे छाए कि हर निर्माता की आंखों के तारे बन गए। सिनेमा के 50 वर्षों में मुकरी ने करीब 600 फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाए। मुकरी अपनी इन 600 फिल्मों में कुछ ऐसी फिल्में भी दे गए जिनमें से अगर उनके रोल को निकाल दिया जाय तो पूरी फिल्म लड़खड़ाने लगेगी। अगर ‘अमर, अकबर, अन्थोनी’ की कहानी से तय्यब अली को निकाल दिया जाय तो क्या बचा रह जाएगा।
फिल्म शराबी में अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग तो आपको याद ही होगा ‘भई वाह जवाब नहीं आपकी मूंछों का... मूंछें हों तो नत्थूलाल जी जैसी, वर्ना न हों...’, ये नत्थूलाल थे एक्टर मुकरी। शराबी, नसीब, मुक़द्दर का सिकंदर, लावारिस, महान, कुली, अमर अकबर अन्थोनी में मुकरी ने जो काम किया वो उन्हें अमर करता है। अमिताभ बच्चन के भी वह पसंदीदा सह कलाकार रहे। दोनों ने साथ 10 फिल्मों में काम किया।
हिंदी फिल्मों में 600 से ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड एक्टर मुकरी के नाम दर्ज है। उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है, हालांकि महिलाओं में ये रिकॉर्ड ललिता पंवार के नाम है जिन्होंने 750 फिल्में की थीं। आज मुकरी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन मदर इंडिया, बॉम्बे टू गोवा, गोपी, कोहिनू, फरिश्ते, जादूगर जैसी फिल्मों के लिए सदा उन्हें याद किया जाएगा। 4 सितंबर 2000 को हार्ट अटैक और किडनी फेल होने के चलते लीलावती अस्पताल में उनका निधन हो गया था। जिस वक्त उन्होंने आखिरी सांस ली, उनके दोस्त दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो के साथ अस्पताल में उनके साथ थे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।