Jammu kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024, J&K Phase 1 voting: जम्मू कश्मीर में पांच बजे तक 58.19% मतदान, फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा जोश
Jammu kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024, Phase 1 voting Percentage (जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024) Pahla Chanran ka Chunav Hindi News Live Updates: जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण के चुनाव के तहत घाटी और जम्मू की 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद की पार्टी कश्मीर इत्तेहाद पार्टी भी चुनाव मैदान में है। राशिद की पार्टी का जमात ए इस्लामी के साथ गठबंधन हुआ है। पीडीपी का आरोप है कि राशिद भाजपा के प्रॉक्सी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
Jammu kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024, Phase 1 voting
Jammu kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024, Phase 1 voting Percentage (जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024) Pahla Chanran ka Chunav Hindi News: डोडा विधानसभा सीट पर मतदान चल रहा है। आज जम्मू कश्मीर की 24 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इनमें से 16 सीटें कश्मीर और आठ सीटें जम्मू में हैं। इन सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था। इस बार चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के बीच है। पीडीपी अलग चुनाव लड़ रही है। भाजपा को उम्मीद है कि वह इस बार अपने बलबूते सरकार बनाएगी। मतदान को देखते हुए इन सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है। कुछ सीटों पर मॉक वोटिंग भी हुई है।
जम्मू कश्मीर चुनाव: पांच बजे तक 58.19% मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान दर्ज किया गया।जम्मू-कश्मीर चुनाव: इंदरवाल में सबसे ज्यादा मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत इंदरवाल में 72.20 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके बाद पद्देर -नागसेनी में 43.66 प्रतिशत और किश्तवाड़ में 67.58 प्रतिशत मतदान हुआ। डोडा पश्चिम में भी 66.75 41 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। पहलगाम में 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ। डीएच पोरा में 55.14 प्रतिशत, कुलगाम में 50.75 प्रतिशत, डूरू में 50.50 प्रतिशत और कोकरनाग (सुरक्षित) में 50 प्रतिशत वोट डाले गये।
आयोग ने बताया कि सबसे कम 32.87 प्रतिशत मतदान त्राल में दर्ज किया गया।
जम्मू कश्मीर में तीन बजे तक 50% से ज्यादा मतदान
जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 3 बजे तक 50.65 फीसदी मतदान हुआ है।फर्स्ट टाइम वोटर्स के बीच दिख रहा उत्साह
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर, पहली बार मतदान करने जा रहे वोटर्स में यह उत्साह अपने चरम पर है।मतदान के बीच किश्तवाड़ में हुआ विरोध प्रदर्शन
#WATCH | Jammu and Kashmir: Voting was halted briefly at a polling station in Bagwan Mohalla, Kishtwar following a protest here over the identification of voters. pic.twitter.com/0IFfuA1ZyM
— ANI (@ANI) September 18, 2024
राजपोरा के नेकां उम्मीदवार गुलाम मोहि उद्दीन मीर ने डाला वोट
राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी (JKNC) उम्मीदवार गुलाम मोहि उद्दीन मीर ने पुलवामा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक हुआ 41 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 41% मतदान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 56.86 फीसदी वोटिंग हुई है।जम्मू और कश्मीर में मतदान का दौर जारी
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.72% मतदान हुआ- अनंतनाग-25.55%
- डोडा- 32.30%
- किश्तवाड़-32.69%
- कुलगाम-25.95%
- पुलवामा-20.37%
- रामबन-31.25%
- शोपियां-25.96%
महबूबा मुफ्ती की मां ने डाला वोट
VIDEO | Jammu and Kashmir: JKPDP president Mehbooba Mufti's mother Gulshan Ara casts her votes at a polling station in #Anantnag.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
"I would want... whoever becomes the CM... the situation should improve," says Gulshan Ara.#JammuKashmirAssemblyElections2024… pic.twitter.com/L7twPEtbwv
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.72% मतदान हुआ
Jammu and Kashmir 1st phase Assembly elections: 26.72% voter turnout recorded till 11 am in Jammu and Kashmir, as per the Election Commission of India
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Anantnag-25.55%
Doda- 32.30%
Kishtwar-32.69%
Kulgam-25.95%
Pulwama-20.37%
Ramban-31.25%
Shopian-25.96% pic.twitter.com/VRFWB182rp
निर्दलीय उम्मीदवार सूरज सिंह परिहार ने की वोट डालने की अपील
रामबन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सूरज सिंह परिहार ने वोट डालने के बाद कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और रामबन के विकास के लिए अपना वोट डालें।कश्मीरी प्रवासी वोटर्स ने कड़ी सुरक्षा के बीच किया मतदान
#WATCH | Jammu: Kashmiri migrant voters cast their votes under high security.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
(Visuals from ITI College Campus) pic.twitter.com/7FrwgQ2Nt3
अनंतनाग में कांटे की टक्कर, मतदान केंद्र पर भारी संख्या में उमड़े लोग
#WATCH | J&K: Voters queue up at a polling booth in Bijbehara, Anantnag as they await their turn to cast their vote.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Congress has fielded Peerzada Mohammad Sayeed, BJP has fielded Syed Peerzada Wajahat Hussain and PDP has fielded Mehboob Beg, from the Anantnag seat. pic.twitter.com/XURsAbSm2p
मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से की वोटिंग में भाग लेने की अपील
The people of Jammu and Kashmir are eager to safeguard their rights and embark on a new era of true development and full statehood. As the first phase of voting in 24 Assembly constituencies commences, we urge everyone to exercise their democratic right and vote in large numbers.…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 18, 2024
किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने डाला वोट
#WATCH | Jammu and Kashmir: BJP candidate from Kishtwar, Shagun Parihar cast her vote. pic.twitter.com/1LUC90ryvC
— ANI (@ANI) September 18, 2024
सुबह 9 बजे तक जम्मू और कश्मीर में हुआ 11.11% मतदान
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक जम्मू और कश्मीर में 11.11% मतदान हुआ।अशोक गहलोत बोले- जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के पक्ष में है माहौल
#WATCH | Delhi: On J&K Assembly elections, Congress leader Ashok Gehlot says, "The mood is in favour of Congress party...PM Modi visited J&K and levelled allegations against the three families...It looks like he has already accepted his defeat...BJP will be defeated in J&K..."… pic.twitter.com/xI2FoffkrO
— ANI (@ANI) September 18, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने वोटर्स से की वोट डालने की अपील
आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 18, 2024
आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान…
रामबन विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रामबन विधानसभा क्षेत्र में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल रामबन में बने मतदान केंद्र पर वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।शगुन परिहार ने वोट डालने से पहले अपने आवास पर की पूजा
किश्तवाड़ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। बता दें, शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।J&K Phase 1 voting Live Updates:बुधवार को इन सीटों पर मतदान
बुधवार को जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं।कुलगाम में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
#WATCH | J&K: Voters queue up at a polling booth set up in Kulgam as they await their turn to cast their vote.
— ANI (@ANI) September 18, 2024
CPIM has fielded Muhammad Yousuf Tarigami from the Kulgam seat, National Conference has fielded Nazir Ahmad Laway and Peoples Democratic Party (PDP) has fielded… pic.twitter.com/aB0DGkEZ3Q
J&K Phase 1 voting Live Updates: बूथ के बाहर लगीं कतारें
मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सात बजने ने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतार में लग गए। मतदान के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी बूथ पहुंची हैं।J&K Phase 1 voting Live Updates:पुलवामा सीट पर पीडीपी के वहीद पारा
पुलवामा सीट पर पीडीपी के वहीद पारा चुनाव लड़ रहे हैं। वह आतंकवाद के एक मामले में आरोपी हैं। उन्हें पार्टी के पूर्व सहकर्मी एवं नेकां उम्मीदवार मोहम्मद खलील से कड़ी चुनौती मिल रही है। वहीं, प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य तलत मजीद अली के भी मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।J&K Phase 1 voting Live Updates:कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सरताज मदनी (देवसर) तथा अब्दुल रहमान वीरी (शांगस-अनंतनाग) भी प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं। बिजबेहरा से चुनाव लड़ रही पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती का नेकां के बशीर अहमद वीरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोफी मोहम्मद यूसुफ से त्रिकोणीय मुकाबला है।J&K Phase 1 voting Live Updates:सुरक्षा इंतजाम कड़े
बिरदी ने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ), जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई बलों को सुरक्षा इंतजाम में लगाया गया है। कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलग्राम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव गुलाम अहमद मीर डूरू से तीसरी बार, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू दमहाल हाजीपोरा से चुनाव लड़ रहीं हैं।J&K Phase 1 voting Live Updates:शहरी क्षेत्रों में 302 सीटों पर वोटिंग
अधिकारी ने बताया, ‘शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे...।’ कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने बताया, ‘..जम्मू कश्मीर पुलिस ने विधानसभा चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।’J&K Phase 1 voting Live Updates: 23,27,580 लोग मतदान के लिए पात्र
चुनाव आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में कुल 23,27,580 निर्वाचक मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘पहले चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।’जम्मू-कश्मीर के कितने विधायक हैं करोड़पति? आंकड़े जानकर सन्न रह जाएगा हर कोई
Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता हुआ साफ, चुने गए नेशनल कांफ्रेंस विधायक दल का नेता
EVM की 99 % बैटरी कैसे चार्ज हो गयी- हरियाणा चुनाव रिजल्ट पर EC के पास कांग्रेस की लंबी शिकायत
हुड्डा और सैलजा के झगड़े में बिखर गया कांग्रेस का वोट, हरियाणा में पार्टी की हार के ये रहे कारण
हरियाणा के रण में विजयी हुईं 13 महिला विधायक, देखें कहां से किसने जीता मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited