असम में दो और तमिलनाडु में छह राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को होगा मतदान, जानिए समीकरण
असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (असम गण परिषद) और एम रंजन दास (भाजपा) की सीट खाली हो रही हैं। तमिलनाडु के छह सदस्यों - अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (अन्नाद्रमुक), मोहम्मद अब्दुल्ला (द्रमुक), एम षणमुगम (द्रमुक), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (एमडीएमके) - का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

राज्यसभा की आठ सीट के लिए चुनाव 19 जून को (प्रतिकात्मक फोटो)
असम में दो और तमिलनाडु में छह राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 19 जून को होगा। यह घोषणा निर्वाचन आयोग ने सोमवार को की। असम में दो और तमिलनाडु में छह राज्यसभा सीट क्रमशः जून और जुलाई में रिक्त होंगी। इन चुनावों से राज्यसभा के राजनीतिक समीकरणों पर कोई फर्क पड़ने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Kerala By Election: नीलांबुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आर्यदान शौकत को चुनावी मैदान में उतारा, 19 जून को है मतदान
असम में समीकरण
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 84 सीट हैं। असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (असम गण परिषद) और एम रंजन दास (भाजपा) की सीट खाली हो रही हैं। अगले वर्ष असम और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में गठबंधन सहयोगियों की भूमिका जैसे राजनीतिक समीकरणों का उम्मीदवारों के चयन में प्रभाव दिखने की उम्मीद है। असम में दो सीट भाजपा और उसकी सहयोगी असम गण परिषद के पास हैं और आगामी राज्यसभा चुनाव में स्थिति बदलने की संभावना नहीं है।
तमिलनाडु में समीकरमण
तमिलनाडु के छह सदस्यों - अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (अन्नाद्रमुक), मोहम्मद अब्दुल्ला (द्रमुक), एम षणमुगम (द्रमुक), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (एमडीएमके) - का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। तमिलनाडु में खाली हो रही छह सीट में से तीन द्रमुक और एक उसके गठबंधन सहयोगी एमडीएमके के पास है। अन्य दो सीट अन्नाद्रमुक और उसके गठबंधन सहयोगी पीएमके के पास हैं। भाजपा का एक वर्ग तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रमुख के. अन्नामलाई के लिए राज्यसभा सीट की पैरवी कर रहा है। भाजपा राज्य में अन्नाद्रमुक की गठबंधन सहयोगी है, जिसके नेतृत्व का पूर्व में अन्नामलाई के साथ टकराव था। 236 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में भाजपा के चार सदस्य हैं।
किस दिन आएगा रिजल्ट
निर्वाचन आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी। मतगणना उसी दिन होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जून है। यदि नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की संख्या रिक्त होने वाली सीट की संख्या के बराबर होगी तो परिणाम उसी दिन घोषित किए जा सकते हैं।
भाषा की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपाल ने अपने करियर की शुरुआत से ही डिजिटल पत्...और देखें

बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण अंतिम चरण में, बचे हैं सिर्फ 6 दिन, 95.92 प्रतिशत मतदाताओं की लिस्ट कंप्लीट

राहुल गांधी को पप्पू यादव ने बताया 'अर्जुन'; अलग अंदाज में बोले- धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब हो गए पैदा

फर्क तो समझ ही सकता हूं, मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं- टाइम्स नाउ नवभारत पर बोले चिराग पासवान, तेजस्वी से लेकर राहुल गांधी तक पर की बात

बिहार में तकरीबन 36 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटने जा रहे हैं, आइए समझते हैं कैसे?

Bihar Voter List: बिहार वोटर लिस्ट में 6,60,67,208 मतदाता दर्ज, शेष 11.82% वोटरों के लिए अंतिम 11 दिन अहम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited