UP BJP Candidates List 2022: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, यहां जानें कहां से किसे मिला टिकट

BJP Candidate List for UP Election 2022 (बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2022): भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 8 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। यहां जानें किसे कहां से टिकट मिला है।

bjp
बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है
  • 10 मार्च को नतीजे आएंगे
  • बीजेपी इससे पहले 2 लिस्ट जारी कर चुकी है

BJP Candidate List for UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

पार्टी ने कानपुर देहात के रसूलाबाद से पूनम संखवार, एटा जिले की मरहरा सीट से वीरेंद्र वर्मा, पटियाली से ममतेश शाक्य और अमांपुर (दोनों कासगंज जिले में) से हरिओम वर्मा, मैनपुरी जिले की किशनी सीट से प्रियारंजन आशु दिवाकर और इटावा जिले की भरथना विधानसभा क्षेत्र से सिद्धार्थ शंकर दोहरे को मैदान में उतारा है। औरैया, कानपुर देहात, एटा, कासगंज, मैनपुरी और इटावा जिलों में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा।

यहां पढ़ें किस उम्मीदवार को कहां से टिकट मिला

संख्या उम्मीदवार का नाम विधानसभा का नाम
1 हरी ओम वर्मा अमांपुर
2 ममतेश शाक्य पटियाली
3 वीरेंद्र वर्मा मारहरा
4 संजीव कुमार दिवाकर जलेसर
5 प्रियारंजन आशु दिवाकर किशनी
6 सिद्धार्थ शंकर दोहरे भरथना
7 गुड़िया कठेरिया ओरैया
8 पूनम संखवार रसूलाबाद

उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आई, सरोजनी नगर से दयाशंकर सिंह को मिल सकता है टिकट

UP BJP Candidates List 2022: बीजेपी ने अब तक इतने उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा, देखें पूरी लिस्ट

अगली खबर