Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) LIVE: गणतंत्र दिवस में इन दमदार शब्दों से दें भाषण, नहीं रुकेंगी तालियां
Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) 26 January 2025 Speech in Text, (गणतंत्र दिवस पर भाषण ) Gantantra Diwas Par Bhashan Short, Long Likhit Mein: भारत इस बार अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा। इस दिन को भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया (Republic Day Speech) जाता है। इस दिन के महत्व व इतिहास को बयां करने के लिए निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया (Republic Day Speech In Hindi) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर लाइव ब्लॉग लेकर आए हैं। यहां आप 26 जनवरी रिपब्लिक डे पर स्पीच, भाषण, निबंध, कविता और कोट्स देख सकते हैं।

Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) LIVE: गणतंत्र दिवस में इन दमदार शब्दों से दें भाषण, नहीं रुकेंगी तालियां
Republic Day Speech, Essay, PoemRepublic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) 26 January 2025 Speech in Text, (गणतंत्र दिवस पर भाषण ) Gantantra Diwas Par Bhashan Short, Long Likhit Mein: कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है......होठों पर गंगा और हाथों में तिरंगा लिए भारत का परचम आज पूरी दुनिया में लहरा (Republic Day Speech) रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम की राह पर चलने वाले भारत ने हमेशा दुनिया को एकता, अमन व भाईचारे का मार्ग दिखाया है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day Speech In Hindi) जाता है। यही वह दिन है जब हर भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर व मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह जाग (Gantantra Diwas Par Bhasha) उठता है। इस दिन को हर भारतीय उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया (26 January Speech In Hindi) जाता है।
Republic Day Speech, Essay, Poem In Hindi: Click Here
इस बार भारतवर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश के संविधान को लोकतांत्रिक प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इस दिन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर तमाम देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास को बयां करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए लाइन ब्लॉग के जरिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शानदार भाषण, निबंध, कोट्स और कविताएं लेकर आए हैं।
Republic Day Speech, Essay, Poem, Quotes In Hindi
- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
- मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए। जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।- कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
- ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।
Republic Day Poem In Hindi: गणतंत्र दिवस पर कविता
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
भारत माता की जय
ना पूछो ज़माने से
कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
Republic Day 2025 LIve - गणतंत्र दिवस पर बेहतरीन निबंध कैसे लिखें
एक निबंध को मजबूत बनाते हैं, उसकी सब हेडिंग्स, इसलिए गणतंत्र दिवस पर निबंध लिखते समय मजबूूत और अलग हेडिंग का इस्तेमाल करें, और उससे जरूरी बातों को शामिल करें। जैसे :-लोकतंत्र और आज इसकी प्रासंगिकता
समकालीन भारत में लोकतंत्र के महत्व पर चर्चा करें, इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि नागरिक शासन और नागरिक गतिविधियों में भाग लेकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कैसे मजबूत कर सकते हैं।
Republic Day Speech Live - मौलिक कर्तव्यों का महत्व
अगर आप गणतंत्र दिवस पर भाषण या गणतंत्र दिवस पर निबंध लिखने जा रहे हैं, तो संविधान में सूचीबद्ध मौलिक कर्तव्यों के कम चर्चित पहलू और एक जिम्मेदार और प्रगतिशील समाज के निर्माण में उनके महत्व की व्याख्या करें। राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा में भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान और गणतंत्र दिवस समारोह में उनकी भागीदारी के महत्व को स्वीकार करें।Republic Day Speech in Hindi - गणतंत्र के रूप में भारत की यात्रा
गणतंत्र दिवस पर भाषण में यदि फैक्ट न हों, तो लोगों को शायद दिलचस्पी न लगे। इसलिए गणतंत्र बनने के बाद से भारत की उपलब्धियों का पता लगाएं। प्रौद्योगिकी, शिक्षा, रक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास में मील के पत्थर पर प्रकाश डालें। यकी मानिये आपका भाषणा सबसे अच्छा भाषण में से एक होगा।गणतंत्र दिवस पर भाषण के बीच में जरूर बताएं महिला सशक्तिकरण और संविधान
गणतंत्र दिवस पर भाषण देते समय कहीं इस बात का जिक्र जरूर करें, कि महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने में संविधान की क्या भूमिका रही है। लैंगिक समानता में उपलब्धियों और आगे की प्रगति की आवश्यकता पर चर्चा करें।
Republic Day Speech in Hindi live - गणतंत्र दिवस पर भाषण: विविधता में एकता, भारत की ताकत
गणतंत्र दिवस पर भाषण देते समय विविधता में एकता के विषय पर चर्चा करें, इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि कैसे भारत में विभिन्न संस्कृतियां, धर्म और भाषाएं सामंजस्यपूर्ण रूप से सह-अस्तित्व में हैं, जो देश को अद्वितीय बनाती हैं।Republic Day Speech in Hindi Live - राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका
युवा श्रोताओं को नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करें। चर्चा करें कि वे संवैधानिक मूल्यों को कायम रखकर देश की प्रगति और एकता में कैसे योगदान दे सकते हैं।Republic Day Speech in Hindi Live - भारतीय संविधान: समानता के लिए एक रूपरेखा
गणतंत्र दिवस पर भाषण के दौरान इस बात का जिक्र जरूर करें, कि गणतंत्र दिवस छात्रों के लिए राष्ट्र और उसके मूल्यों के बारे में अपने विचार व्यक्त करने का एक अवसर है। संविधान के प्रमुख सिद्धांतों जैसे मौलिक अधिकार, कर्तव्य, तथा प्रत्येक नागरिक के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित किया जाता है।- भाषण बोलने से पहले शीशे के सामने खड़े होकर प्रैक्टिस कर लें, क्योंकि इससे आत्मविश्वास आता है।
Republic Day Speech Live - गणतंत्र दिवस का महत्व बताएं
चर्चा करें कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है और इसकी ऐतिहासिक प्रासंगिकता क्या है। संविधान को अपनाने और आधुनिक भारत को आकार देने में इसकी भूमिका के बारे में बात करें।गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में
Republic Day Speech in Hindi : गणतंत्र दिवस हमारे देश के गौरव प्रतीक है, इसी दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। इस देश में परेड, झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।Republic day speech in hindi for students
गणतंत्र दिवस पर भाषण की शुरुआत कैसे करें? ये एक जरूरी टॉपिक है, जिसे आपको गंभीरता से लेना चाहिए, यदि आप इस गणतंत्र दिवस पर स्पीच देने जा रहे हैं, तो इस दमदार पंक्ति से शुरुआत करें —'जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं, वो हृदय नहीं-वह पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं'
इसके बाद 26 जनवरी के महत्व के बारे में बताइये जैसे
आज हम सब 26 जनवरी का किन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। यह दिन हमें हमारे संविधान की याद दिलाता है, जोकि 26 जनवरी साल 1950 में लागू किया गया था।
Republic Day Speech in Hindi LIVE: ऐसे करें दमदार भाषण की शुरुआत
नमस्कार, आदरणीय अतिथिगण, सम्माननीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों.. आज का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि भारत की गरिमा और गौरव का प्रतीक है। हम सभी यहां आज 26 जनवरी यानी हमारे गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं।दोस्तों, आज हम उस संविधान को सलाम करते हैं, जिसने हमें एक स्वतंत्र, संप्रभु और लोकतांत्रिक देश के रूप में पहचाना। आइए, इस विशेष दिन की शुरुआत राष्ट्रगान 'जन गण मन' से करें। सभी खड़े हो जाएं और राष्ट्रगान के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करें। इसके बाद आप एंकरिंग के दौरान शायरी बोल सकते हैं।
Republic Day Speech Idea LIVE: गणतंत्र दिवस शॉर्ट भाषण
भारत एकता और विविधता का प्रतीक है। हमारे देश में विभिन्न भाषाएं, धर्म, संस्कृति और जातियां हैं, लेकिन फिर भी हम सब एक हैं। गणतंत्र दिवस हमें यही सिखाता है कि हमें अपनी विविधता को संजोते हुए एकता बनाए रखनी चाहिए। हमारे देश की ताकत हमारे विभिन्नता में है। हम सभी को एक दूसरे के साथ सम्मान और भाईचारे के साथ रहना चाहिए। तभी हम अपने देश को और अधिक शक्तिशाली बना सकते हैं।Republic Day Speech Idea LIVE: भारत की एकता दर्शाते हुए भाषण
भारत एकता और विविधता का प्रतीक है। हमारे देश में विभिन्न भाषाएं, धर्म, संस्कृति और जातियां हैं, लेकिन फिर भी हम सब एक हैं। गणतंत्र दिवस हमें यही सिखाता है कि हमें अपनी विविधता को संजोते हुए एकता बनाए रखनी चाहिए। हमारे देश की ताकत हमारे विभिन्नता में है। हम सभी को एक दूसरे के साथ सम्मान और भाईचारे के साथ रहना चाहिए। तभी हम अपने देश को और अधिक शक्तिशाली बना सकते हैं।Republic Day Speech Starting Idea: ऐसे शुरू करें भाषण
सुप्रभात आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों,आज हम यहां एक खास और ऐतिहासिक दिन, 26 जनवरी को एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान अपनाया और खुद को एक संप्रभु गणराज्य घोषित किया। इस दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। आज के इस मौके पर हमें अपने देश की संस्कृति, संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने का अवसर मिलता है।
Republic Day Poem Tips: गणतंत्र दिवस के लिए कविता
देखो फिर से गणतंत्र दिवस आ गया,जो आते ही हमारे दिलो-दिमाग पर छा गया।
यह है हमारे देश का राष्ट्रीय त्यौहार,
इसलिए तो सब करते हैं इससे प्यार।
इस अवसर का हमें रहता विशेष इंतजार,
क्योंकि इस दिन मिला हमें गणतंत्र का उपहार।
Republic Day Speech in Hindi LIVE: गणतंत्र दिवस पर भाषण के बाद लगवाएं ये नारा
“इंकलाब जिंदाबाद।”“जय जवान, जय किसान।”
“सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा।”
“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।”
Republic Day Short Speech in Hindi: दो मिनट में कैसे दें भाषण?
भारत इस बार अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा। इस दिन को भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया (Republic Day Speech) जाता है। दो मिनट का भाषण तैयार करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-Republic Day Short Speech in Hindi
Republic Day Speech in Hindi LIVE: वह हृदय नहीं है पत्थर है...
वह हृदय नहीं है पत्थर है,जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥
जो जीवित जोश जगा न सका,
उस जीवन में कुछ सार नहीं।
जो चल न सका संसार-संग,
उसका होता संसार नहीं॥
जिसने साहस को छोड़ दिया,
वह पहुंच सकेगा पार नहीं।
जिससे न जाति-उद्धार हुआ,
होगा उसका उद्धार नहीं.....
- गयाप्रसाद शुक्ल
Republic Day Speech, Poem In Hindi LIVE: ऐसे शुरू करें गणतंत्र दिवस का भाषण
Republic Day Speech, Poem In Hindi LIVE यहां उपस्थित सभी मंचासीन अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को मैं प्रणाम करता हूं। साथ ही साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर आपने मुझे अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया।Republic Day Speech, Poem In Hindi LIVE: गणतंत्र दिवस पर माखनलाल चतुर्वेदी की कविता
चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं।चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊं॥
चाह नहीं, सम्राटों के शव पर, हे हरि, डाला जाऊं।
चाह नहीं, देवों के सिर पर चढूं, भाग्य पर इठलाऊं॥
मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ में देना तुम फेंक॥
मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने।
जिस पथ जावें वीर अनेक॥
Republic Day Speech in Hindi LIVE: इस कविता से करें भाषण की शुरुआत
वह खून कहो किस मतलब काजिसमें उबाल का नाम नहीं।
वह खून कहो किस मतलब का
आ सके देश के काम नहीं।
वह खून कहो किस मतलब का
जिसमें जीवन, न रवानी है!
जो परवश होकर बहता है,
वह खून नहीं, पानी है!
उस दिन लोगों ने सही-सही
खून की कीमत पहचानी थी।
जिस दिन सुभाष ने बर्मा में
मांगी उनसे कुर्बानी थी।
Republic Day Speech in Hindi LIVE: कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech in Hindi LIVE यदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण शुरू होते ही लोग अपनी अपनी कुर्सी से खड़े होकर ताली बजाने के लिए मजबूर हो जाएं तो आप देशभक्ति कविता या डायलॉग के साथ अपने भाषण की शुरुआत करें। साथ ही ध्यान रहे अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें।Republic Day Speech in Hindi LIVE- ऐसे करें भाषण की शुरुआत
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। यहाँ उपस्थित सभी मंचासीन अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को मैं प्रणाम करता हूँ और साथ ही साथ गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।Republic Day Speech in Hindi LIVE - प्रमुख राष्ट्रीय पर्व
देश इस साल 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस देश का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। यह देश की स्वतंत्रता, अखंडता और अस्मिता का प्रतीक भी है। गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। साथ ही सैनिकों, अर्धसैनिक बलों आदि की लंबी परेड होती है।Republic Day Speech in Hindi LIVE: कब मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
Republic Day Speech in Hindi LIVE भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। 26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी। वहीं 26 जनवरी 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपनाया और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया।Republic Day Speech in Hindi LIVE: कब लागू हुआ था संविधान
Republic Day Speech in Hindi LIVE वहीं 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था।Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE: कब हुआ था संविधान लागू
Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा संविधान अपनाया गया था। वहीं 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था।Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE: इस कविता के साथ करें भाषण की शुरुआत
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थीसिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
Republic Day Speech, Essay in Hindi LIVE: इस शायरी के साथ करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech, Essay in Hindi LIVE कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।Republic Day Speech Essay In Hindi LIVE: देशभक्ति कविताओं के साथ करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech Essay In Hindi LIVE यदि आप चाहते हैं कि मंच पर आपके आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गुंजायमान हो उठे तो अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति कविया, शायरी या पंक्ति से करें। इसके बाद मंच पर उपस्थित प्राधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य, विशेष अतिथिगण, अध्यापकगण व सभागार में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दें और तैयार किए गए भाषण को पूरे जोश के साथ लोगों के सामने पेश करें।Republic Day Speech Idea in Hindi LIVE: इस तरह करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech Idea in Hindi LIVE यहां उपस्थित सभी मंचासीन अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को मैं प्रणाम करता हूं। साथ ही साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर आपने मुझे अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया। इसके लिए आप सभी का दिल से आभार।Republic Day Speech in Hindi LIVE: इस कोट्स से करें गणतंत्र दिवस पर भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech in Hindi LIVE वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।Republic Day Speech in Hindi LIVE: भारत का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व
Republic Day Speech in Hindi LIVE गणतंत्र दिवस देश के प्रमुख राष्ट्रीय पर्व में से (Republic Day Speech in Hindi) एक है 1950 में इसी दिन देश का संविधान लागू (Republic Day Quiz Competition) हुआ था। गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। साथ ही सैनिकों, अर्धसैनिक बलों आदि की लंबी परेड होती है।Republic Day Speech in Hindi LIVE: 76वां गणतंत्र दिवस
Republic Day Speech in Hindi LIVE: हमारा देश इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस देश का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। साथ ही यह देश की स्वतंत्रता, अखंडता और अस्मिता का प्रतीक भी है। इस पवित्र अवसर की शुरुआत हम राष्ट्रगान से करेंगे। सभी दर्शकों से अनुरोध है कि वह खड़े होकर राष्ट्रगान का सम्मान करें।Republic Day Speech in Hindi LIVE: ऐसे करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech in Hindi LIVE: आदरणीय प्राचार्य महोदय, उप प्राचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतितिगण व सम्मानित शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।Republic Day Speech in Hindi LIVE: इस कविता से करें भाषण की शुरुआत
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।भारत माता की जय
ना पूछो ज़माने से
कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
Republic Day 2025 Speech Idea Live - संविधान सभा की स्थापना
हमारा देश 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त जरूर हो गया था। हालांकि, देश की शासन व्यवस्था को चलाने के लिए हमारे पास अपना संविधान नहीं था। ऐसे में देश के नियमों और कानूनों को बनाने के लिए 6 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की स्थापना हुई। जिसने दो साल ग्यारह महीने और 18 दिन में देश का संविधान बनाकर तैयार कर दिया। हालांकि, 26 जनवरी की महत्ता को देखते हुए इसी दिन साल 1950 में संविधान लागू किया गया।Republic Day 2025 Speech Idea Live - गणतंत्र दिवस पर शायरी
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
Republic Day 2025 Speech Idea Live - ऐसे करें भाषण की शुरुआत
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। यहाँ उपस्थित सभी मंचासीन अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को मैं प्रणाम करता हूँ और साथ ही साथ गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।Republic Day 2025 Speech Idea Live - प्रमुख राष्ट्रीय पर्व
देश में हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस देश का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। 1950 में इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। साथ ही सैनिकों, अर्धसैनिक बलों आदि की लंबी परेड होती है।
AFCAT Admit Card 2025 (OUT): जारी हुआ एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड कल, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

NEET UG 2025 Registration: जारी हुआ नीट यूजी नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, 4 मई को होगी परीक्षा

OPSC Prelims Result 2024: जारी हुआ ओडिशा सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Maharashtra NMMS Result 2025: जारी हुए महाराष्ट्र एनएमएमएस परीक्षा का परिणाम, 2025.mscenmms.in से करें चेक

GSEB HSC Admit Card 2025: गुजरात बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड, gseb.org से ऐसे करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited