NVS Class 9th 11th Admission Form 2024 : नवोदय विद्यालय 9 से 11वीं कक्षा के लिए कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन

NVS Class 9th 11th Admission Form 2024: नवोदय विद्यालय में अगले साल कक्षा 9 और कक्षा 11 में दाखिले के इच्छुक माता पिता navodaya.gov.in से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है।

nvs admission

एनवीएस कक्षा 9वीं 11वीं प्रवेश (image - canva)

NVS Class 9th 11th Admission Form 2024 आ गए हैं। नवोदय विद्यालय में अगले साल कक्षा 9 और कक्षा 11 में दाखिले के इच्छुक माता पिता तैयार हो जाएं क्योंकि नवोदय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है, इच्छुक माता पिता navodaya.gov.in से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है।

देश भर में नवोदय विद्यालय की तमाम शाखाएं हैं, इन सभी में 9वीं व 11वीं में प्रवेश का मौका खुल गया है। वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 9 और कक्षा 11 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो माता पिता अपने बच्चे के एडमिशन के लिए इच्छुक हैं, वे साइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है।

नवोदय विद्यालय में कैसे होगा चयन

नवोदय विद्यालयों में दाखिला अगले शैक्षणिक वर्ष यानी 2024 के लिए होना है। दाखिले के लिए स्टूडेंट्स का चयन नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST)’ के माध्यम से होगा।

NVS Admission 2024: ऐसे करें आवेदन

जो माता पिता अपने बच्चे का दाखिला अगले साल नवोदय विद्यालयों के कक्षा 9 या कक्षा 11 में कराना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

अब 9वीं में एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

Click here to submit online application form for class IX Lateral Entry Selection Test 2024. The last date for submission of online application forms is 31.10.2023.

या 11वीं में एडमिशन के लिए इस लिंक को क्लिक करें -

Click here to submit online application form for class XI Lateral Entry Selection Test 2024. The last date for submission of online application forms is 31.10.2023.

अब Click Here to apply पर क्लिक करें।

आवेदन के दौरान स्टूडेंट के साथ-साथ अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।

NVS Admission 2024 के लिए क्या चाहिए योग्यता

नवोदय विद्यालयों द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान केवल उन्हीं छात्रों को मौका दिया जाएगा, जो किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 पढ़ रहे हैं। साथ ही, छात्र या छात्रा जन्म 1 मई 2009 से पहले 31 जुलाई 20011 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के लिए आयु सीमा में कोई छूट नहीं है। इसी प्रकार, कक्षा 11 में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को इस साल कक्षा 10 में पंजीकृत होना चाहिए और जन्म 1 जून 2007 से पहले 31 जुलाई 2009 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited