Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, यहां देखें इंटरनेशनल योग दिवस पर स्पीच और कोट्स
Yoga day Speech, Essay 2025 (विश्व योग दिवस पर भाषण) International Yoga Day Poster, Drawing Images, Photos for Students Class 2,5,9,11 and 12th Live Updates: प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य योग से लोगों को जागरूक (International Yoga Day Speech In Hindi) करना है। यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल योगा डे स्पीच, भाषण, निबंध, स्लोगन, पोस्टर आदि लेकर आए हैं। इस अवसर पर स्कूलों में बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जिनमें भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग आदि शामिल होते हैं। इस लेख में हम आपके लिए योग दिवस पर भाषण, छात्रों और शिक्षकों के लिए योग पर छोटे और बड़े भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें आप स्कूल या किसी भी कार्यक्रम में उपयोग कर सकते हैं।

Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, यहां देखें इंटरनेशनल योग दिवस पर स्पीच और कोट्स
Yoga Day Speech, Essay 2025 (विश्व योग दिवस पर भाषण, निबंध,पोस्टर ड्राइंग ) International Yoga Day Poster, Drawing Images, Photos for Students Class 2,5,9,11 and 12th Live Updates: अगर तन स्वस्थ रहेगा तो जीवन भी स्वस्थ व दुरुस्त रहेगा। योग शब्द संस्कृत के युज से निकला है, जिसका अर्थ जोड़ना या एकजुट करना (International Yoga Day Speech) होता है। भारत में योग की परंपरा लगभग 5000 वर्ष से ज्यादा पुरानी है। यह शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना (International Yoga Day Speech In Hindi) जाता है।
पहली बार योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। इस खास मौके पर तमाम शैक्षणिक संस्थानों व अन्य सामाजिक स्थलों पर ना केवल छात्रों को योगा करवाया जाता है बल्कि इसके महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल योग डे पर स्पीच, भाषण, निबंध, स्लोगन व कोट्स लेकर आए हैं। इस अवसर पर स्कूलों में बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जिनमें भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग आदि शामिल होते हैं। इस लेख में हम आपके लिए योग दिवस पर भाषण, छात्रों और शिक्षकों के लिए योग पर छोटे और बड़े भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें आप स्कूल या किसी भी कार्यक्रम में उपयोग कर सकते हैं।
International Yoga Day 2025 Banner, Poster, Drawing: करें योग रहें निरोग... अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बनाएं शानदार बैनर, ड्रॉइंग और पोस्टर
योग ना केवल हमारे तन को बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है। इतना ही नहीं यह गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने व इनके संक्रमण से कोसों दूर रखने में भी कारगार (International Yoga Day Bhashan) होता है। आधुनिक युग में तनाव को कम करने व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग (International Yoga Day Certificate Download) रामबाण है। साथ ही यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत (International Yoga Day Essay) बनाता है। यही कारण है कि योग के महत्व को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल योगा डे स्पीच, भाषण, निबंध, स्लोगन, पोस्टर आदि लेकर आए हैं।
International Yoga Day Quotes In Hindi
सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग
निकट नहीं आएगा कभी भी कोई रोग।
योग से शरीर रहता है रोगमुक्त
मानसिकता और बौद्धिक बनती है प्रबल।
जीवन है अनमोल
करें नियमित योग
हो जाएंगे निरोग।
करें योग रहें निरोग।
Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates: पहली बार कब मनाया गया था योग दिवस
Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates बता दें पहली बार योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates: इंटरनेशनल योग दिवस कब मनाया जाता है
Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates प्रत्येक वर्ष आज यानी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य योग से लोगों को जागरूक करना है। यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल योगा डे स्पीच, भाषण, निबंध, स्लोगन, पोस्टर आदि लेकर आए हैं।Yoga day Speech in Hindi LIVE: योग का महत्व
Yoga day Speech in Hindi LIVE भारत में योग का इतिहास बहुत पुराना है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को सबसे सटीक माना गया है।Yoga day Quotes in Hindi: ऐसे दें भाषण
Yoga day Quotes in Hindi योग दिवस पर भाषण रटा हुआ नहीं लगना चाहिए। आप जिस भी विषय पर भाषण देने जा रहे हैं, उस विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही अपनी बात को साफ और सरल शब्दों में कहें।Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates: योग दिवस पर बनाएं पोस्टर
हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग दिवस के अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं और योग दिवस बैनर, पोस्टर और ड्रॉइंग (Best Yoga day 2025 drawing, Yog Diwas Theme Poster Ideas for Schools) बनाई जाती है। नीचे आपको कुछ योग दिवस बैनर, पोस्टर और ड्रॉइंग के आइडियाज दिए गए हैं जिन्हें बनाकर आप क्लास में अपनी थाक जमा सकते हैं।Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates: योग दिवस बैनर, पोस्टर और ड्रॉइंग
हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल यानी 2025 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम (Yoga Day 2025 Theme) है- “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” यानी “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। योग दिवस के अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं और योग दिवस बैनर, पोस्टर और ड्रॉइंग (Best Yoga day 2025 drawing, Yog Diwas Theme Poster Ideas for Schools) बनाई जाती है।Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates: 21 जून को ही क्यों होता है योग दिवस
आपको बता दें कि 21 जून को पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध का सूर्य की ओर से सबसे अधिक झुके होने की वजह से होने वाले परिवर्तन को देखते हुए इस दिन से ग्रीष्मकाल की शुरुआत मानी जाती है।Yoga day Speech in Hindi: योग दिवस पर शानदार कोट्स
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार हैसंतोष सबसे बड़ा धन है।
योग वह साधन है
जिससे यह दोनों मिलते हैं !
Happy Yoga Day!
योग धर्म नहीं, विज्ञान है
इसमें शरीर, मन और
आत्मा को जोड़ने का विधान है
योग दिवस की बधाई !
Yoga day Speech in Hindi: इन बातों का रखें ध्यान
योग दिवस पर भाषण रटा हुआ नहीं लगना चाहिए। आप जिस भी विषय पर भाषण देने जा रहे हैं, उस विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही अपनी बात को साफ और सरल शब्दों में कहें। बिना वजह बात को तोड़ने मरोड़ने की जरूरत नहीं है। भाषण के दौरान अगर कोई गलती हो जाए तो घबराएं नहीं। ऐसी स्थिति में मांफी मांगें और पूरे आत्मविश्वास के साथ दोबारा शुरु करें।Yoga day Quotes in Hindi: योग का महत्व
भारत में योग का इतिहास बहुत पुराना है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को सबसे सटीक माना गया है। आज कल के भाग - दौड़ भरे जीवन की वजह से योग का महत्व भी बढ़ गया है। ऐसे में ये खास दिन योग और प्राणायाम का महत्व समझाने के लिए मनाया जाता है।Yoga day Quotes in Hindi: ऐसे करें स्पीच की शुरुआत
शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग,खुद को खुद से मिलने का मौका है योग !
शारीरिक-मानसिक सेहत को बेहतर बनाना है,
रोज योग करना है
यह अपनों को भी सिखाना है !
Happy Yoga Day!
Yoga day Speech in Hindi: योग दिवस मनाने की शुरुआत
हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था।Yoga day Speech in Hindi: योग दिवस पर छोटा और दमदार भाषण
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, सम्माननीय शिक्षकगण, और मेरे प्रिय साथियों,सुप्रभात!
आज हम सभी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के पावन अवसर पर एकत्र हुए हैं। यह दिन हर वर्ष 21 जून को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दिए गए प्रस्ताव से हुई थी, जिसे 193 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ था—यह भारत के लिए गर्व की बात है।
साथियों,
योग केवल व्यायाम नहीं, यह जीवन जीने की एक सुंदर और संतुलित पद्धति है। यह हमें शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करना सिखाता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में, जहाँ तनाव, चिंता और अवसाद आम हो गए हैं, वहाँ योग एक वरदान बनकर उभरा है। रोज़ाना कुछ मिनटों का योग न सिर्फ़ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।
विद्यार्थियों के जीवन में योग का विशेष महत्व है। यह एकाग्रता बढ़ाने में सहायक है, स्मरण शक्ति को बेहतर करता है और परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक शांति बनाए रखता है। योग हमें अनुशासन, आत्म-नियंत्रण और संयम जैसे गुणों से भी जोड़ता है—जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आते हैं।
आज, इस खास मौके पर, मैं आप सभी से एक आग्रह करना चाहूंगा—
आइए हम संकल्प लें कि हम योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे। हम न सिर्फ़ स्वयं स्वस्थ रहेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करेंगे।
इन्हीं शब्दों के साथ, मैं अपनी बात समाप्त करता हूं।
आप सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन्यवाद।
Yoga Day 2025 Theme: योग दिवस थीम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम "एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग" (Yoga for One Earth, One Health) रखी गई है।Yoga Day Speech In Hindi: 21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस
अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि योग दिवस मनाने के लिए 21 जून की ही तारीख क्यों तय की गई। बता दें इसके पीछे एक खास वजह है। 21 जून का दिन साल का सबसे बड़ा दिन होता है। इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है और देर से ढलता है। माना जाता है कि इस दिन सूर्य सबसे ज्यादा प्रभावशाली होता है।International Yoga Day Speech In Hindi: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छोटा व शानदार भाषण
आदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें भारतवर्ष में योग का इतिहास करीब 5000 वर्ष पुराना है। पौराणिक ग्रंथों में भी इसका उल्लेख किया गया है। हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार योग की उत्पत्ति सबसे पहले ब्रह्मा जी ने किया था। कहा जाता है कि पौराणिक ग्रंथों में योग का ज्ञान ब्रह्मा जी ने सूर्य को दिया था। इसके बाद भगवान सूर्य ने यह ज्ञान नारद को दिया और नारद मुनि ने पृथ्वी पर मनु को दिया। इसके बाद पृथ्वी पर योग का प्रचार प्रसार हुआ।International Yoga Day Speech In Hindi: ऐसे करें भाषण की शुरुआत
यदि आप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं तो इसकी शुरुआत योग दिवस पर शानदार कोट्स के साथ करें। साथ ही इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भी ना भूलें। बिना इसके आपका भाषण अधूरा माना जाएगा।सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग
निकट नहीं आएगा कभी भी कोई रोग।
योग से शरीर रहता है रोगमुक्त
मानसिकता और बौद्धिक बनती है प्रबल।
जीवन है अनमोल
करें नियमित योग
हो जाएंगे निरोग।
करें योग रहें निरोग।
Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates: योग दिवस का इतिहास
इस दिन का इतिहास कई वर्षों पुराना है। बता दें पहली बार योग दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।Yoga day Speech, Essay 2025, Slogan, Poster Live Updates: योग दिवस
प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य योग से लोगों को जागरूक (International Yoga Day Speech In Hindi) करना है। यहां हम आपके लिए इंटरनेशनल योगा डे स्पीच, भाषण, निबंध, स्लोगन, पोस्टर आदि लेकर आए हैं।
Sarkari Naukri: भजनलाल सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा, टीचर-इंजीनियर-सब इंस्पेक्टर के 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

UPPSC RO ARO Admit Card 2025 OUT: जारी हो गया आरओ एआरओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, तुरंत Direct Link से करें डाउनलोड

UP RO ARO Admit Card: 27 जुलाई को आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा, 75 जिलों में बनेंगे 2 हजार से ज्यादा केंद्र, एडमिट कार्ड जल्द

कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं पिता और बेटी की NEET में 33वीं रैंक, AIIMS में पढ़ने का सपना किया पूरा

Maharashtra FYJC Result: महाराष्ट्र FYJC द्वितीय आवंटन परिणाम mahafyjcadmissions.in पर जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited