Independence Day 2024 Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण, तालियों से गड़गड़ा उठेगा स्टेडियम
India Independence Day Speech, Bhashan in Hindi, Swatantrata Diwas Par Nibandh, Lekh For Students (15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2024): इस बार भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा (Independence Day Speech) रहा है। इस दिन देशभर में अलग धूम देखने को मिलती है। साथ ही स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए (Independence Day Speech In Hindi) जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, निबंध, कविता, पोएम, स्लोगन और पोस्टर लेकर आए हैं।
Independence Day 2024 Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण, तालियों से गड़गड़ा उठेगा स्टेडियम
India Independence Day Speech, Bhashan in Hindi, Swatantrata Diwas Par Nibandh, Lekh For Students (15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में 2024): दे सलामी इस तिंगे को जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है...15 अगस्त को भारत में 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Speech) मनाया जाएगा। यही वह दिन है जब भारत करीब 200 वर्ष बाद अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त हुआ था और देश में आजादी का सूरज उदय हुआ था। भारतीय इतिहास में इस दिन का विशेष (Independence Day Speech In Hindi) महत्व है। इस दिन लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं व देशवासियों को संबोधित करते हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर (Independence Day Essay In Hindi) झंडा फहराएंगे। भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस को एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक स्थलों पर देशभक्ति के तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए (Independence Day Poem In Hindi) जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया (Independence Day Bhashan) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, निबंध, कविता, डायलॉड, ड्रॉइंग, पोस्टर व स्लोगन (Independence Day 2024 Slogan in Hindi) लेकर आए हैं।
Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
आदरणीय प्राधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य, शिक्षकगण, अतिथिगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी यहां 78वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए हैं। यही वह दिन है जब अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी मिली थी। इस दिन को भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
Independence Day Poem In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविता
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
- विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।
Independence Day 2024 Speech: देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे। आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का...अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आज़ादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है।Independence Day Speech IN Hindi: विकसित भारत सिर्फ शब्द नहीं........
विकसित भारत 2047, ये सिर्फ भाषण के शब्द नहीं हैं........इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है। देश के कोटि-कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं। हमारे देशवासियों ने विकसित भारत के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं।Independence Day Speech In Hindi LIVE: स्वतंत्रता सेनानियों को देश करता है नमन
Independence Day Speech In Hindi LIVE पीएम मोदी ने कहा आज हम उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र देश दिया। हम आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण हम चिंतित हैं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों, अपनी संपत्तियों को खो दिया। पूरा देश उनके साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।Independence Day Speech In Hindi: 78वां स्वतंत्रता दिवस
देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया।Independence Day Poem In Hindi Live: आजादी की शाम न होने देंगे.....
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Independence Day Poem In Hindi Live: स्वतंत्रता दिवस पर कविता
नन्हे - नन्हे प्यारे - प्यारे, गुलशन को महकाने वालेसितारे जमीन पर लाने वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।
नए जमाने के दिलवाले, तूफ़ानो से ना डरने वाली
कहलाते हैं हिम्मत वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।
चलते है हम शान से, बचाते हैं हम द्वेष से
आन पे हो जाएँ कुर्बान, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।
अज्ञात
Independence Day 2024 Speech In Hindi: स्वतंंत्रता दिवस पर भाषण
Independence Day 2024 Speech In Hindi आज पूरे देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। यही वह दिन है जब भारतवर्ष करीब 200 वर्षों बाद अंग्रेजों की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। इस दिन को भारत में एक पर्व की तरह मनाया जाता है।Independence Day Hindi Speech LIVE - बच्चों के लिए आसान कविता
उठो, धरा के अमर सपूतों।पुन: नया निर्माण करो।
जन-जन के जीवन में
फिर से नव स्फूर्ति, नव प्राण भरो।
नई प्रात है नई बात है
नई किरन है, ज्योति नई।
नई उमंगें, नई तरंगें
नई आस है, सांस नई।
युग-युग के मुरझे सुमनों में
नई-नई मुस्कान भरो।
उठो, धरा के अमर सपूतों।
पुन: नया निर्माण करो।
Independence Day Hindi Speech LIVE - स्वतंत्रता दिवस पर हिन्दी कविता
हम बच्चे हंसते गाते हैं। हम आगे बढ़ते जाते हैं।पथ पर बिखरे कंकड़ कांटे, हम चुन चुन दूर हटाते हैं।
आयें कितनी भी बाधाएँ, हम कभी नही घबराते हैं।
धन दौलत से ऊपर उठ कर, सपनों के महल बनाते हैं।
हम खुशी बांटते दुनिया को, हम हँसते और हँसाते हैं।
सारे जग में सबसे अच्छे, हम भारतीय कहलाते हैं।
Independence Day Hindi Speech LIVE - साफ और सरल शब्दों का करें प्रयोगन
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते समय अपनी बात को साफ और सरल शब्दों में कहें। बिना वजह बात को तोड़ने मरोड़ने की जरूरत नहीं है। कठिन शब्दों के प्रयोग से आप अपनी बात सही संदेश के साथ लोगों तक पहुंचानें में चूक सकते हैं। ध्यान रहे कि भाषण रटा हुआ नहीं लगना चाहिए। भाषण के दौरान अगर गलती हो जाए तो हड़बड़ाए नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। इन बातों का ध्यान रख कर आप अपनी स्पीच को दमदार और दूसरों से अलग बना सकते हैं।Independence Day Hindi Speech LIVE- स्वतंत्रता का सूरज
स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तारीखों में से एक है। लंबे समय तक अंग्रेजों के शासन में रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत ने अपनी स्वतंत्रता का सूरज देखा था। यह दिन हमें महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद समेत अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की यादि दिलाता है।Independence Day Hindi Speech LIVE- ऐसे करें भाषण की शुरुआत
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा! यहाँ उपस्थित सभी मंचासीन अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को मैं प्रणाम करता हूँ और साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ! स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मुझे भी अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिला इसका में आभार व्यक्त करता हूँ।Independence Day Hindi Speech LIVE- स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति नारे
जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो जनाजे उठाये जाते हैं। - भगत सिंहआज़ादी का कोई अर्थ नहीं, अगर इसमें गलतियां करने की आज़ादी शामिल न हो। - महात्मा गांधी
Independence Day Hindi Speech LIVE- देश का राष्ट्रीय पर्व
स्वतंत्रता दिवस देश का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद आखिरकार 15 अगस्त 1947 को देश को अंग्रजी हुकूमत से आजादी मिली थी। आजादी का यह दिन किसी भी स्वतंत्र देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और याद रखने योग्य होता है।Independence Day Hindi Speech LIVE- स्वतंत्रता दिवस पर कविता
Independence Day Hindi Speech 2024 LIVE:देखो बच्चों झंडा प्याय,
तीनों रंगों का मेल है सारा।
सदा रहे यह झंडा ऊंचा
आकाश को रहे यह झंडा छूता।
सदा करो तुम इसका मान,
कभी ना करना इसका अपमान,
झंडा ही है देश की शान,
बना रहे यह सदा महान।
Independence Day Hindi Speech LIVE: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, स्लोगन
Independence Day Speech Slogans In Hindi Live:- राख का हर एक कण, मेरी गर्मी से गतिमान है। मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है। – भगत सिंह
- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है। – भगत सिंह
Independence Day Speech In Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
Independence Day Speech In Hindi भारत देश में 15 अगस्त 1946 को आजादी का सूरज उदय हुआ था। इस बार भारतवर्ष अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण लेकर आए हैं।Independence Day 2024 Speech In Hindi: नन्हे नन्हे प्यारे प्यारे
Independence Day Speech In Hindi Live:नन्हे - नन्हे प्यारे - प्यारे, गुलशन को महकाने वाले
सितारे जमीन पर लाने वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।
नए जमाने के दिलवाले, तूफ़ानो से ना डरने वाली
कहलाते हैं हिम्मत वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।
चलते है हम शान से, बचाते हैं हम द्वेष से
आन पे हो जाएँ कुर्बान, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।
अज्ञात
Independence Day Speech In Hindi 2024 LIVE: स्वतंत्रता दिवस पर सबसे छोटा व शानदार भाषण
Independence Day Speech In Hindi LIVE:भारत ने 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त की। अंग्रेज जो व्यापार करने भारत आए थे, लेकिन लालच ने उनकी आंखों पर पर्दा कर दिया। उन्होंने जिस जमीन पर व्यापार किया, उसी जमी के लोगों को अपने आधुनिक हथियारों और सैन्य शक्ति के दम पर गुलाम बना लिया और हमारे देश पर शासन करने लगे। करीब 200 वर्षों तक ब्रिटिश शासन चला, और इस दौरान भारत भर में जगह जगह से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों देश को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे।
Independence Day Speech In Hindi LIVE: किसने की थी आजादी की घोषणा
Independence Day Speech In Hindi LIVE बता दें क्लेमेंट एटली ने भारत को आजाद करने की घोषणा किया था। एटली ने कहा था कि 30 जून 1948 से पहले भारत को आजाद कर दिया जाएगा। वहीं भारत के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने 3 जून को ऐलान किया कि 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी दी जाएगी।Independence Day Speech In Hindi LIVE: स्वतंत्रता सेनानियों को करें नमन
Independence Day Speech In Hindi 2024 LIVE: 15 अगस्त के भाषण में स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करना ना भूलें। बिना इसके आपको भाषण अधूरा माना जाएगा। साथ ही अपना भाषण सीमित शब्दों में रखें। इससे आपके भाषण की जमकर वाहवाही होगी।Independence Day Speech Quotes In Hindi: इस कोट्स से करें भाषण की शुरुआत
Independence Day Speech Quotes In Hindi Live:आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Independence Day Speech Scripts In Hindi 2024 LIVE: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण का फॉर्मेट
Independence Day Speech Scripts In Hindi: आदरणीय प्राधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य, शिक्षकगण, अतिथिगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी यहां 78वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकजुट हुए हैं।Independence Day Speech In Hindi LIVE: इस कविता के साथ करें भाषण की शुरुआत
Independence Day Speech In Hindi 2024 LIVE:
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
- विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी।
Independence Day Speech In Hindi LIVE: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण
Independence Day Speech In Hindi LIVE इस बार भारतवर्ष अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा (Independence Day Speech In Hindi) रहा है। ऐसे में यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर अब तक का सबसे दमदार भाषण लेकर आए हैं। कुछ इस तरह स्पीच शुरू कने पर आपकी जमकर वाहवाही होगी।UP School Closed: छात्रों की बल्ले-बल्ले, यूपी में 3 दिनों की छुट्टी, अब इस दिन खुलेंगे सभी स्कूल
UP Board exam 2025: लेट फीस के साथ 20 सितंबर तक यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे छात्र, ये रहा पूरा तरीका
Hindi Diwas 2024 Slogan: हिंद मेरा देश, हिंदी मेरी मातृ भाषा... यहां पढ़ें हिंदी दिवस पर बेहतरीन स्लोगन
UP Police Constable Answer Key, Result 2024: कब जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UP School Closed: बारिश ने मचाई आफत! आज यूपी के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited