आईपीएल 2020 की ताजा अंक तालिका में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें कायम हैं। चेन्नई ने मंगलवार को हैदराबाद की टीम को 20 रन से मात दी। ये टूर्नामेंट में उनकी तीसरी जीत साबित हुई जिसके साथ ही उनकी उम्मीदें बरकरार हैं। मंगलवार को दुबई में खेला गया ये मुकाबला टूर्नामेंट के दूसरे चरण का पहला मैच था जो कि 5 मैच गंवा चुकी चेन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबला था।
मुंबई - 7 मैच, 4 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट +1.327)
दिल्ली - 7 मैच, 5 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट +1.038)
बैंगलोर - 7 मैच, 5 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट -0.116)
कोलकाता- 7 मैच, 4 जीते, 3 हारे (रन रेट -0.577)
हैदराबाद - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
चेन्नई - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
राजस्थान - 7 मैच, 3 जीते, 4 हारे, 6 अंक
पंजाब - 7 मैच, 1 जीता, 6 हारे, 2 अंक
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैच में 387 रन (ऑरेंज कैप)
2. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैचों में 337 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 8 मैच में 307 रन
4. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 8 मैच में 284 रन
5. जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) - 8 मैचों में 280 रन
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 7 मैच में 17 विकेट (पर्पल कैप)
2. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियन्स) - 7 मैच में 11 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 7 मैच में 11 विकेट
4. राशिद खान (हैदराबाद) - 8 मैच में 10 विकेट
5. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 7 मैच में 10 विकेट
IPL(आईपीएल) 2020 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।