सनराइजर्स हैदराबाद पर धमाकेदार जीत के बाद ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान, इनकी जमकर तारीफ की

Rishabh Pant statement after DC beat SRH: सनराइजर्स हैदराबाद पर 8 विकेट की आसान जीत दर्ज करने के बाद ऋषभ पंत ने अपनी टीम के खिलाड़‍ियों की जमकर तारीफ की। जानिए पंत ने क्‍या-क्‍या कहा।

rishabh pant
ऋषभ पंत 
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंची

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा है कि टीम के गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। मैच के बाद पंत ने कहा, 'इस प्रदर्शन से काफी खुश हूं। हमारा पहला चरण अच्छा रहा और इस तरह से शुरू करने से हमें खुशी हुई। हम उस प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो कोच रिकी पोंटिंग ने बताई है। गेंदबाजी काफी अच्छी हुई और हमारे गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी कर उन्हें कम स्कोर पर रोका। एक कप्तान के रूप में इस प्रदर्शन से खुश हूं।'

दिल्ली ने हैदराबाद को 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन में रोका और 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में 14 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर आ गई है जबकि हैदराबाद की टीम आठ मैचों में एक जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है। दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्जे ने कहा, 'टूर्नामेंट का पहला हॉफ मिस होने के बाद मैं ऊर्जा लाना चाहता था। टीम में योगदान देकर अच्छा लगा।'

हमें अपने क्रिकेट में सुधार करना होगा : विलियमसन

एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि हमें अपने खेल में सुधार करने की जरुरत है। हमारी शुरुआत बेहद खराब रही और अपने आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहिए। मैच के बाद विलियमसन ने कहा, 'हमने जो सोचा था वैसी शुरुआत हमें नहीं मिली हमारे स्कोर में 25-30 की कमी थी। यह शर्मनाक है पर हमें अपने मनोबल को उचां रखना है। यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी कठिन रहा है।'

विलियमसन ने कहा, 'हम अपने अच्छे दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं। दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने हमें दबाव में डाला और इसकी आप अपेक्षा भी रखते हैं। अब हमें यहां से अपने खेल पर ध्यान देना होगा और अपने क्रिकेट में सुधार करना होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर