धड़कनें बढ़ाने वाला मैचः 7 रन में 6 विकेट, जानिए दिल्ली-कोलकाता के बीच उन 23 गेंदों पर क्या कुछ हुआ

Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals last 23 balls analysis: शारजाह के मैदान पर बुधवार रात आईपीएल 2021 का जो दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया, उसने सबकी धड़कनें बढ़ा दीं. शुरुआत में बोरिंग दिख रहा मैच, देखते-देखते इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला बन गया।

KKR vs DC: Kolkata Knight Riders beat Delhi Capitals in a thriller
कोलकाता नाइट राइडर्स की दिल्ली कैपिटल्स पर धमाकेदार जीत  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 का सबसे रोमांचक मुकाबला, बढ़ा दी फैंस और खिलाड़ियों की धड़कनें
  • जीत की पटरी से हटते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम समय पर जीत के ट्रैक पर वापसी की
  • धमाकेदार वापसी के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 23 गेंदों में पलट दिया था पूरा मैच

IPL 2021 KKR vs DC match analysis: आपने टी20 क्रिकेट में काफी रोमांचक मुकाबले देखे होंगे, उसी लिस्ट में अब एक और मैच शामिल हो गया है। बस फर्क इतना है कि शुरुआत से लेकर लगभग अंत तक, ये मैच बेहद उबाऊ मुकाबला था और देखते-देखते चीजें इस तरह बदलीं कि सब दंग रह गए। सिर्फ 23 गेंदें लगीं और दिल्ली कैपिटल्स-कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरा क्वालीफायर मैच इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला बन गया। अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली और उन्होंने फाइनल में एंट्री हासिल कर ली। लेकिन यकीन मानिए कि अगर वो ऐसा ना करते तो वो खुद को कभी माफ ना कर पाते।

मैच में ऐसा चल रहा था हाल: शारजाह की पेचीदा व कठिन पिच पर हुए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनके बल्लेबाज पिच लड़खड़ाते गए, नतीजतन 20 ओवर में दिल्ली की टीम 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। अब कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 136 रनों की जरूरत थी और उनके सलामी बल्लेबाजों (वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल) ने चीजें बेहदआसान बनाी दीं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। फिर नीतीश राणा ने जोड़े और स्कोर 1 विकेट पर 123 रन तक जा पहुंचा। इसके बाद शुरू हुआ गेंदबाजों का धमाल।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने पलटा मैच लेकिन..वो 23 गेंदें

पारी के 16वें ओवर तक सब कोलकाता के कंट्रोल में था। वे एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बना चुके थे। पिच पर शुभमन गिल और नीतीश राणा मजबूती से खेल रहे थे और उनकी टीम जीत व फाइनल से सिर्फ 13 रन दूर थी। इसके बाद 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे नोर्किया ने नीतीश राणा (13 रन) को कैच आउट कराया और मैच पलटना शुरू हो गया। आइए जानते हैं कि उन 23 गेंदों का पूरा हाल।

15.6 - विकेट ! आंद्रे नोर्किया ने ओवर की इस अंतिम गेंद पर नीतीश राणा को आउट किया। अब कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंदों में 13 रन चाहिए।

----------------

गेंदबाज- आवेश खान, 17वां ओवर (KKR के 8 विकेट बाकी, 13 रन चाहिए)

16.1 - नया ओवर शुरू, आवेश खान की पहली गेंद पर 0 रन। अब कोलकाता को जीत के लिए 23 गेंदों में 13 रन चाहिए।

16.2 - इस गेंद पर 1 रन आया। अब कोलकाता को जीत के लिए 22 गेंदों में 12 रन चाहिए।

16.3 - राहुल त्रिपाठी ने 1 रन लिया। अब कोलकाता को जीत के लिए 21 गेंदों में 11 रन चाहिए।

16.4 - विकेट ! शुभमन गिल 46 रन बनाकर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट। अब कोलकाता को जीत के लिए 20 गेंदों में 11 रन चाहिए।

16.5 - दिनेश कार्तिक नए बल्लेबाज पिच पर आए। कोई रन नहीं। अब कोलकाता को जीत के लिए 19 गेंदों में 11 रन चाहिए।

16.6 - इस गेंद पर भी कोई रन नहीं। आवेश खान के इस ओवर में 2 रन और 1 विकेट। अब कोलकाता को जीत के लिए 18 गेंदों में 11 रन चाहिए।

---------------

गेंदबाज - कगिसो रबाडा, 18वां ओवर (KKR के 7 विकेट बाकी, 11 रन चाहिए)

17.1 - कगिसो रबाडा गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। अब कोलकाता को जीत के लिए 17 गेंदों में 11 रन चाहिए।

17.2 - कोई रन नहीं। अब कोलकाता को जीत के लिए 16 गेंदों में 11 रन चाहिए।

17.3 - कोई रन नहीं। अब कोलकाता को जीत के लिए 15 गेंदों में 11 रन चाहिए।

17.4 - कोई रन नहीं। अब कोलकाता को जीत के लिए 14 गेंदों में 11 रन चाहिए।

17.5 - राहुल त्रिपाठी ने 1 रन लिया। अब कोलकाता को जीत के लिए 13 गेंदों में 11 रन चाहिए।

17.6 - विकेट ! रबाडा ने कार्तिक (0) को बोल्ड किया। अब कोलकाता को जीत के लिए 12 गेंदों में 10 रन चाहिए।

---------------

गेंदबाज - एनरिच नोर्किया, 19वां ओवर (KKR के 6 विकेट बाकी, 10 रन चाहिए)

18.1 - पहली गेंद पर राहुल ने 2 रन लिए। अब कोलकाता को जीत के लिए 11 गेंदों में 8 रन चाहिए।

18.2 - कोई रन नहीं। अब कोलकाता को जीत के लिए 10 गेंदों में 8 रन चाहिए।

18.3 - राहुल ने 1 रन लिया। अब कोलकाता को जीत के लिए 9 गेंदों में 7 रन चाहिए।

18.4 - कोई रन नहीं। अब कोलकाता को जीत के लिए 8 गेंदों में 7 रन चाहिए।

18.5 - कोई रन नहीं। अब कोलकाता को जीत के लिए 7 गेंदों में 7 रन चाहिए।

18.6 - विकेट ! नोर्किया ने कप्तान एओन मोर्गन को शून्य पर बोल्ड किया। अब कोलकाता को जीत के लिए 6 गेंदों में 7 रन चाहिए।

---------------

गेंदबाज - रविचंद्रन अश्विन, 20वां ओवर (KKR के 5 विकेट बाकी, 7 रन चाहिए)

19.1 - राहुल ने 1 रन लिया। अब कोलकाता को जीत के लिए 5 गेंदों में 6 रन चाहिए।

19.2 - नए बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने कोई रन नहीं लिया। अब कोलकाता को जीत के लिए 4 गेंदों में 6 रन चाहिए।

19.3 - विकेट ! अश्विन ने शाकिब को बोल्ड किया। अब कोलकाता को जीत के लिए 3 गेंदों में 6 रन चाहिए। चार विकेट बाकी।

19.4 - विकेट ! नए बल्लेबाज नरायन आए और लंबा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट। अब कोलकाता को जीत के लिए 2 गेंदों में 6 रन चाहिए।

19.5 - राहुल त्रिपाठी ने गेंदबाज के ऊपर से बाउंस का पूरा लाभ उठाकर जोरदार छक्का जड़ा। वापसी करके जीत की तरफ बढ़ रही दिल्ली कैपिटल्स ने इन 23 गेंदों के बीच में 7 रन के अंदर 6 विकेट चटकाए लेकिन फिर भी जीत नहीं दर्ज कर सके। कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई और अब फाइनल में उनकी टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी, जिनको वो आईपीएल 2012 फाइनल में एक बार हराकर खिताब जीत चुके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर