LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

India vs England 1st T20: भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले के अपडेट्स

भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के अपडेट्स।

India vs England 1st T20 live
तस्वीर साभार:  AP
भारत-इंग्लैंड पहला टी20 मैच लाइव

मेजबान इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच आज (गुरुवार) से टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अर्शदीप को डेब्यू का मौका मिला है।

भारत की प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव,दीपक हुड्डा,हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। 

इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
जेसन रॉय,जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन,क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैट पार्किंसन।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को होगा जबकि शनिवार और रविवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 बर्मिंघम में खेला जाएगा जबकि तीसरा टी20 मैच नॉटिंघम में आयोजित होगा। इसी साल टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और इंग्लैंड भी उस खिताब का प्रबल दावेदार होगा, ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर इस सीरीज में देखने लायक होगी।

इसे भी पढ़िएः भारत की जीत के चौके पर नजरें, आंकड़ों के जरिए जानिए अब तक टी20 में कैसा रहा है भारत-इंग्लैंड भिड़ंत का हाल

इंग्लैंड की टीम इस समय नए कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में मैदान पर है और वे पहली बार टी20 सीरीज में मैकुलम की अगुवाई में खेलने उतरेंगे। टीम में जॉनी बेयरस्टो से लेकर जोस बटलर और जो रूट तक तमाम धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देंगे। इस सीरीज के नतीजे से काफी हद तक भारतीय टीम को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी।

IND vs ENG 1st T20 Live cricket Streaming: भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच को कब और कहां देखें, यहां क्लिक करके जानिए

पहले टी20 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठीदिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में कैसी हो सकती है दोनों देशों की प्लेइंग-11, यहां जानिए 

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, शिखर धवन करेंगे अगुवा

Jul 07, 2022  |  10:22 PM (IST)
इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जेसन रॉय,जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन,क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैट पार्किंसन।

Jul 07, 2022  |  10:21 PM (IST)
भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव,दीपक हुड्डा,हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। 

Jul 07, 2022  |  10:12 PM (IST)
भारत ने जीता टॉस, किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। 

Jul 07, 2022  |  09:56 PM (IST)
अर्शदीप करेंगे डेब्यू, रोहित ने सौंपी कैप

बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपना टी20 डेब्यू करने जा रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मैच से पहले डेब्यू कैप सौंपी।

Jul 07, 2022  |  09:15 PM (IST)
थोड़ी देर में होगा टॉस, बिछ गई पहले मुकाबले की बिसात

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रहा है। थोड़ी देर में टॉस होगा। 

Jul 07, 2022  |  07:30 PM (IST)
मॉर्गन को पछाड़ने वाले हैं बटलर

जोस बटलर (184) को टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक चौके लगाने वाला इंग्लिश बल्लेबाज बनने के लिए चार चौकों की दरकार है। फिलहाल बटलर से आगे पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (186) हैं।

Jul 07, 2022  |  07:01 PM (IST)
300 चौकों के नजदीक रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 चौकों का आंकड़ा छूने के नजदीक हैं। उन्हें महज सात चौकों की आवश्यकता है।

Jul 07, 2022  |  06:22 PM (IST)
मोईन खेलेंगे पचासवां टी20 मैच?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली आज अपना 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय में मुकाबले में दमखम दिखा सकते हैं।

Jul 07, 2022  |  05:48 PM (IST)
हार्दिक चौकों के पचासे के करीब

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 चौकों तक पहुंचने के करीब हैं। उन्हें इसके लिए सिर्फ 3 चौके चाहिए।

Jul 07, 2022  |  05:20 PM (IST)
कैसी है साउथैम्पटन की पिच?

आज पहला टी20 मैच साउथैम्पटन के द एजेस बाउल में खेला जाना है। यहां की पिच गेंदबाजों को ज्यादा मदद पहुंचा सकती है। पिच पर थोड़ी घास की उम्मीद है जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिलने के आसार हैं।

Jul 07, 2022  |  05:00 PM (IST)
PICS: जमकर हुआ अभ्यास
टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में टी20 सीरीज शुरू होने से पहले जमकर पसीना बहाया है। आईसीसी ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
Jul 07, 2022  |  04:40 PM (IST)
नया कप्तान, नया जोश
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब अपने नए टी20 कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरने जा रही है। ईयोन मोर्गन की अगुवाई के बाद जोस बटलर को टीम की कमान सौंपी गई है।
Jul 07, 2022  |  03:06 PM (IST)
इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी मुश्किल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन अब इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होगी कि उनकी जगह किसको मध्यक्रम में जिम्मेदारी दी जाए। उम्मीद की जा रही है कि फिल साल्ट या हैरी ब्रुक को ये जगह मिल सकती है।

Jul 07, 2022  |  01:16 PM (IST)
उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह?

आज भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी ये तो बड़ा सवाल है, लेकिन एक सवाल जिसके जवाब का फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार है, वो ये कि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह में से कौन खेलेगा आज का मैच। उमरान को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू कैप तो मिली थी लेकिन खेलना का मौका नहीं मिल पाया था।

Jul 07, 2022  |  12:35 PM (IST)
टी20 सीरीज के लिए ये है भारत की टीम

पहले टी20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठीदिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक और हर्षल पटेल।

Jul 07, 2022  |  12:16 PM (IST)
भारतीय टी20 टीम का फोटोशूट
टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों ने भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले फोटोशूट कराया। बीसीसीआई ने इसकी कुछ झलकियां साझा की हैं..
Jul 07, 2022  |  11:26 AM (IST)
टीम इंडिया की तैयारी
कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी और रणनीति बनाने में जुटी हुई है।
Jul 07, 2022  |  10:46 AM (IST)
टी20 विश्व कप से पहले संयोजन

टीम में कौन होगा और कौन नहीं, ये आने वाले दिनों में सबसे बड़ा सवाल होगा। भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज ऐसे ही कई सवालों के जवाब देगी।

Jul 07, 2022  |  03:13 AM (IST)
सीरीज के साथ-साथ विश्व कप की तैयारी पर है नजर: रोहित शर्मा

हमारी एक आंख टी20 विश्व कप पर है लेकिन मैं इस तैयारी नहीं कहूंगा। भारत के लिए हर मैच हमारे लिए मायने रखता है। हम यहां आए हैं और सभी बॉक्स को टिक करना चाहेंगे। हम अपना काम अच्छी तरह करना चाहते हैं, एक आंख विश्व कप पर रखने की बात है तो हम यहां अपना काम अच्छी तरह करना चाहते हैं।

Jul 07, 2022  |  03:11 AM (IST)
एजबेस्टन टेस्ट के परिणाम का  नहीं पड़ेगा टी20 सीरीज पर असर

रोहित ने टेस्ट में हार का प्रभाव टी20 सीरीज में पड़ने के बारे में कहा, हम मैच नहीं जीत पाए यह निराशाजनक रहा। लेकिन ये फॉर्मेट अलग है। ये वक्त ही बताएगा कि वो उस परिणाम ने हमारे ऊपर इस फॉर्मेट की तैयारी पर कितना असर डाला। यह अलग फॉर्मेट है इसमें अलग खिलाड़ियों का समूह खेलता है।