पुणे: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सबसे पहले टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से मात दी और इसके बाद पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 3-2 से पटखनी दी। अब वनडे सीरीज की बारी है। यह सीरीज दोनों टीमों की रैंकिंग के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस मैच से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप यहां हासिल कर सकते हैं।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मंगलवार यानी 23 मार्च को खेला जाएगा।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे भरातीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे यानी 1:30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 1 बजे होगा।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ इसे देख सकते हैं।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar एप पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की ऑनलाइन लाइव अपडेट्स व मैच की सभी बड़ी-छोटी खबरों के लिए आप हमारे क्रिकेट पेज से जुड़ सकते हैं।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।