India vs South Africa T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और हर विभाग में विरोधी टीम को दबाव में लाते हुए मैच 48 रन से जीत लिया। भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में बराबरी तो कर ली है लेकिन अब भी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे है। तीसरे टी20 में जो कुछ हुआ उससे क्या दक्षिण अफ्रीकी टीम अगले मुकाबले में बदली हुई रणनीति के साथ उतरेगी, खासतौर पर क्या बल्लेबाजी में होगा बदलाव? इस पर उनके कप्तान तेम्बा बावुमा ने अपनी बात साफ शब्दों में रखी है।
तीसरे टी20 मैच में बेशक जो कुछ हुआ हो लेकिन दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने मैच के बाद कहा कि पांच मैचों की इस सीरीज में महज एक हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना मूखर्तापूर्ण होगा। जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरूआत हुई जिससे वे पहले तीन ओवर में केवल 15 रन ही जोड़ सके लेकिन बावुमा ने कहा कि, "बतौर टीम ये हमेशा ही हमारी रणनीति रही है।"
ये भी पढ़ेंः जीत के बाद भारतीय कप्तान रिषभ पंत ने क्या कुछ कहा, यहां पढ़िए
बावुमा ने मैच के बाद कहा, "पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं। फिर अपने बड़े खिलाड़ियों के लिये तैयार करते हैं। तो यही रणनीति रही है जो हमारे लिये कारगर रही है और सिर्फ एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा।"
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।