भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में चौथे टी20 मैच के दौरान आखिरकार उस खिलाड़ी का जलवा देखने को मिल गया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले SKY के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे थे और पहली बार उनको बैटिंग का मौका मिल सका। पहली बार में ही इस खिलाड़ी ने धुआंधार पारी खेलकर धमाल मचा दिया।
चौथे टी20 में टीम इंडिया ने 21 रन पर रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। उसके बाद विराट कोहली ने इस बार तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को प्रमोट करने का फैसला किया और इस बल्लेबाज ने इस मौके को ना गंवाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़कर धमाल मचाया।
सूर्यकुमार की इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। इस दौरान बेंच पर बैठे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तालियां बजाकर उनके शॉट्स पर खूब समर्थन दिया। विराट कोहली इस मैच में फिर से चौथे नंबर पर उतरे और 1 रन बनाकर आउट हो गए।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।