Stuart Broad takes 500th Test wicket: आज से 13 साल पहले जिस युवा इंग्लिश खिलाड़ी के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे, अब उसने लंबा सफर तय कर लिया है। आज वो स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं और मंगलवार को उन्होंने अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर नया इतिहास भी रच दिया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मंगलवार को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन पारी का तीसरा विकेट झटका और इतिहास रच दिया। क्रेग ब्रेथवेट को आउट करते ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल किया। अब उन्होंने 140 टेस्ट मैचों में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं और जेम्स एंडरसन (589 विकेट) के बाद वो इंग्लैंड टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भी हैं।
इसके साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500वां विकेट लेकर एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इस खास क्लब में उनसे पहले सिर्फ छह खिलाड़ी मौजूद थे जिन्होंने 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया था। अब वो दुनिया के सातवें व इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ये है उन 7 खिलाड़ियों की लिस्ट..
1. मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका) - 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट
3. अनिल कुंबले (भारत) - 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट
4. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 153 टेस्ट मैचों में 589 विकेट*
5. ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट
6. कॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट
7. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 140 टेस्ट मैचों में 500 विकेट*
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।