ब्रिस्बेन: टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के अंदर 800 टेस्ट विकेट ले सकते हैं। लेकिन नाथन लॉयन के अंदर इस मुकाम पर पहुंचने की क्षमता नहीं है।
नाथन लॉयन शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ उनकी फिरकी का जादू नहीं चला है। 99 टेस्ट मैच में उनके नाम 396 विकेट दर्ज हैं। ये विकेट उन्होंने 31.98 के औसत लिए हैं। वहीं अश्विन की फिरकी का जादू इस बार ऑस्ट्रेलिया में नजर आया है और तीन टेस्ट में वो 11 विकेट ले चुके हैं। करियर में अबतक खेले 74 टेस्ट मैच में 25.33 की औसत से 377 विकेट ले चुके हैं। फिलहाल वो लॉयन से 19 विकेट पीछे हैं और उन्होंने उनसे 25 टेस्ट मैच कम खेले हैं।
अश्विन के पास है 800 विकेट लेने का मौका
ऐसे में मुरलीधरन ने कहा, अश्निन के पास मौका है क्योंकि वो एक महान गेंदबाज है। उनके अलावा मुझे और कोई गेंदबाज नजर नहीं आता है जो कि 800 विकेट तक पहुंच सकेगा। नाथन लॉयन के अंदर इस मुकाम तक पहुंचने की क्षमता नहीं है। वो 400 विकेट के करीब पहुंच गए हैं लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मैच खेलने पड़े हैं।'
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।