नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के चलते मीडिया को स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें चरण के मैचों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जायेगी लेकिन अगर हालात सुधरते हैं तो पाबंदियां हटायी जा सकती हैं। लोकप्रिय टी20 लीग दर्शकों के बिना ही आयोजित की जा रही है।
पीटीआई ने पहले खबर दी थी कि मीडिया को स्टेडियम में से मैचों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मीडियाकर्मी मैचों और टीम के अभ्यास सत्रों को को कवर करने के लिये स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते।’’
इसमें कहा गया, ‘‘अगर स्वास्थ्य और सुरक्षा परिस्थितियां सत्र के अंत में ठीक हो जाती हैं तो मीडिया को टूर्नामेंट के कवरेज के लिये स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। यह घोषणा आने वाले समय में की जायेगी।’’
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।