नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय घरेलू टी20 लीग माना जाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले 13 सालों में लीग का बेहतरीन अंदाज में आयोजन किया है। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी का असर खेल गतिविधियों पर स्पष्ट नजर आया, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल-13 का सफल आयोजन किया। आईपीएल 2020 ने व्यूअरशिप और फैन-फॉलोइंग के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़े।
इस लीग के लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण गुणवान खिलाड़ियों का होना है। इसके अलावा दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी पहले सीजन से इस लीग के साथ जुड़े हुए हैं। कुछ दिग्गजों ने अपने आईपीएल करियर का अंत भी उच्च स्तर पर किया। आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने आखिरी मैच की आखिरी गेंद पर विकेट लिया।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।