रायपुर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मंगलवार को भारत लेजेंड्स के खिला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 9वें मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में केविन पीटरसन इंग्लैंड लेजेंड्स का नेतृत्व कर रहे हैं। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने मंगलवार को सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लेजेंड्स के खिलाफ रायपुर में महत्वपूर्ण पारी खेली। पीटरसन ने केवल 37 गेंदों में 6 चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन बनाए।
पीटरसन ने अपनी पारी से दर्शकों का खासा मनोरंजन किया और उन्हें पुरानी यादों से रूबरू कराया। पीटरसन ने प्रज्ञान ओझा, इरफान पठान और मुनाफ पटेल जैसे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक शॉट खेले, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। पीटरसन जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर लगा ही नहीं कि उन्होंने संन्यास लिया है। क्रिकेट फैंस ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में चर्चा की और पीटरसन से संन्यास वापस लेने की मांग तक कर दी।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'इस गति से खेलने वाले केविन पीटरसन अहमदाबाद में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।' वहीं एक यूजर ने ट्वीट किया, 'केविन पीटरसन इंग्लैंड के कई मौजूदा खिलाड़ियों से बेहतर हैं।'
मैच की बात करें तो पीटरसन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके जड़े। ये उन्हीं की पारी थी कि इंग्लैंड लेजेंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंडिया लेजेंड्स की तरफ से इरफान पठान और मुनफ पटेल ने 2-2 विकेट लिए जबकि सर्वाधिक 3 विकेट यूसुफ पठान ने झटके।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।