राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 29 रन से विजयी पचरम फहराया। राजस्थान ने 144 रन बनाए और बैंगलोर को 19.3 ओवर में ढेर कर दिया। कुलदीप सेन (20 रन देकर 4 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (17 रन खर्च कर 3 विकेट) ने जहां गेंदबाजी में कमाल दिखाया तो 20 वर्षीय रियान पराग ने बल्ले से धमाल मचाया। उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 56 रन बनाए। पराग ने यह अर्धशतकीय पारी उस मुश्किल वक्त में खेली, जब राजस्थान की टीम 68 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी। उन्होंने अंत तक टिककर सम्मानजकन स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।
'तीन-चार वर्षों से पराग का समर्थन कर रहे'
आरसीबी के हराने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हमारे जैसी शुरुआत की थी, उसे देखते हुए वाकई यह शानदार जीत है। शुरुआती 15 ओवरों के बाद हमें रियान परा पर भरोसा था। हम पिछले तीन-चार वर्षों से पराग का समर्थन कर रहे हैं और उसने दुनिया को दिखा दिया कि वह कितना विस्फोटक हो सकता है। उम्मदी थी कि वह अच्छी पारी खेलेंगे। 150-160 का स्कोर इस पिच पर बढ़िया स्कोर था। हालांकि, जब दूसरी पारी में ओस नहीं गिरी तो मुझे लगा कि हम 10-15 रन पीछे हैं। पिच टर्न हो रही थी। हम निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छी पारी और मैच जिताने का इंतजार कर था।
'अचानक से गियर बदलना मुश्किल'
सैमसन ने आगे कहा कि हमारे लगभग सभी खिलाड़ियों ने अब तक मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया है। बैंगलोर के खिलाफ दूसरी पारी से पहले हमने बात की थी कि इस तरह के टोटल, ऐसी पिच और परिस्थितियों में बल्लेबाजों के लिए अचानक से गियर बदलना मुश्किल होता है। ऐसे में हमने दबाव बनाने की रणनीति पर जोर दिया। इसक अलावा आरआर के कप्तान प्लेइंग इलेवन में तीन फेरबदल करने को लेकर कहा कि हम विरोधियों और परिस्थितियों के आधार पर कुछ बदलाव करते हैं। हालांकि, जिन लोगों को ड्रॉप किया जा रहा है, उन्हें क्लीयरटी देना भी जरूरी है।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।