नई दिल्ली: दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट से उनके संन्यास की पुष्टि कर दी गई है। एंडरसन ने अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के साथ तीन साल का करार किया है। इस करार में एंडरसन की सेवाएं मेजर व माइनर लीग क्रिकेट और एमएलसी के अंतर्गत आने वाली क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग वेंचर्स शामिल हैं।
29 साल के कोरी एंडरसन ने 2012 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और न्यूजीलैंड के अहम खिलाड़ी के रूप में तीनों प्रारूपों में अपनी जगह पक्की की। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में केवल 36 गेंदों में शतक जमाया था, जो उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे तेज रिकॉर्ड शतक था।
उन्होंने 'क्रिकबज' से कहा, 'न्यूजीलैंड के लिये खेलना बहुत गर्व की बात रही। मैं और खेलना चाहता था, लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता और अलग तरह के मौके आपको उस दिशा में मोड़ देते हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होता। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिये जो कुछ भी किया, मैं उसका शुक्रगुजार हूं।' एंडरसन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये भी खेले। वह विश्व कप 2015 मे उपविजेता रही कीवी टीम के सदस्य थे।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।