नई दिल्लीः खेल जगत में मैदान पर कुछ ऐसे संयोग देखने को मिल जाते हैं जो वाकई चौंकाने वाले होते हैं। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एलेक स्टीवर्ट के नाम भी एक ऐसा ही संयोग दर्ज है। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 1989 से 2003 के बीच लंबे समय तक अपनी सेवाएं दीं। वो एक बेहतरीन विकेटकीपर थे। आइए जानते हैं उनके करियर से जुड़ा वो दिलचस्प संयोग।
दरअसल, एलेक स्टीवर्ट के जन्म की तारीख और उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के रनों का आंकड़ा एक जैसा ही है। ये वाकई हैरानी वाला आंकड़ा इसलिए है क्योंकि स्टीवर्ट ने 133 टेस्ट मैच खेले जिसके लिए एक लंबा सफर तय किया गया और उनके रनों का आंकड़ा ठीक उसी जगह पर जाकर रुका जो उनके जन्म की तारीख है।
एलेक स्टीवर्ट का जन्म 8-4-63 (8 अप्रैल 1963) को हुआ था। वहीं उन्होंने 133 टेस्ट मैच खेले जिस दौरान उन्होंने 235 पारियों में 8463 रन बनाए। स्टीवर्ट के करियर में इसी के साथ ''8463'' का आंकड़ा हमेशा के लिए खास और यादगार बन गया।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।