Noida News: बीस रुपये के नोट पर होनी थी दो करोड़ की डिलीवरी, ट्रैप लगाकर दबोचे आठ हवाला कारोबारी
Noida News: नोएडा पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार कर करीब तीन करोड़ रुपये गिरफ्तार किया है। इसमें से दो करोड़ रुपये आरोपियों के पास से और 96 लाख रुपये दिल्ली से बरामद किए गए। पुलिस जांच में पता चला है कि, यह पैसा सूरत के एक कारोबारी ने भेजा था, जो नोएडा के कारोबारी को देनी थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा पुलिस ने किया बड़े हवाला कारोबार का खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- सूरत के कारोबारी का पैसा नोएडा के कारोबारी को देना था
- बीस रुपये के नोट पर की जानी थी दो करोड़ की डिलीवर
- हवाला कारोबार में आरोपी को मिलता था 33 फीसदी का कमीशन
नोएडा पुलिस ने बताया कि, आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि, इस नगदी को सूरत से विपुल लेकर नोएडा आया था। पैसे भेजने वाले कारोबारी ने विपुल को बीस रुपये का एक नोट दिया था, जिसे दिखाकर पैसे की सही व्यक्ति को डिलीवरी करनी थी। जिस व्यक्ति को यह पैसे मिलने थे, उसे नोट का नंबर पहले ही बता दिया गया था। आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि, ये आरोपी नोएडा के किसी बड़े उद्योगपति को दो करोड़ रुपये नगद देने आए थे, लेकिन इसके पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई और ट्रैप लगाकर सभी आरोपियों को दबोच लिया गया।
दिल्ली से भी मिली 96 लाख की नकदीएडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, इन आरोपितों से पूछताछ के बाद नोएडा पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली से भी 96 लाख की नकदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि, इन आरोपियों का एक नया साथी भी है, जो एक मीडिया संस्थान से जुड़ा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपियों ये पूछताछ में पता चला है कि, डील के लिए इन हवाला कारोबारियों को 33 प्रतिशत का कमीशन मिलता था। यह गिरोह पूरे देश में काम करता है और इसका हर जगह नेटवर्क है। गिरफ्तार आरोपित में कई ऐसे भी हैं जो पहली बार हवाला के इस खेल से जुड़े हैं। पुलिस अब नोएडा और सूरत के कारोबारियों का पता लगाने में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited