LIVE

महाकुंभ का आज 36वां दिन, स्नान के लिए देश-विदेश से उमड़ रहे श्रद्धालु

महाकुंभ का आज 36वां दिन, स्नान के लिए देश-विदेश से उमड़ रहे श्रद्धालु

महाकुंभ का आज 36वां दिन, स्नान के लिए देश-विदेश से उमड़ रहे श्रद्धालु

महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था। अभी तक 5 शाही स्नान पूरे हो गए हैं। अब मेला अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है। महाकुंभ का एक शाही स्नान बाकी है, जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। लेकिन इस बीच भारी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं ताकि महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान कर सकें। 34 दिनों में 51 करोड़ लोग मेले में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग यहां स्नान कर रहे हैं। प्रयागराज और महाकुंभ से जुड़े हर छोटा-बड़ा लाइव अपडेट यहां देखें -

Feb 17, 2025 | 04:10 PM IST

महाकुंभ जाने के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़


बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। यहां भीड़ इतनी अधिक है कि लोग कंफर्म टिकट होने के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं। महिलाएं खिड़कियों से ट्रेन में प्रवेश कर रही है तो वहीं कई यात्री ट्रेन के गेट पर लटककर यात्रा करने को मजबूर हैं।
Feb 17, 2025 | 03:03 PM IST

प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव

Feb 17, 2025 | 01:34 PM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस प्रयागराज पहुंचे

Feb 17, 2025 | 12:06 PM IST

महाकुंभ 2025: कानपुर के सुलेमरााय इलाके में लगा जाम

महाकुंभ में स्नान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार यानी आज, 17 फरवरी को सुबह से ही कानपुर से आने वाले सुलेमरााय इलाके में वाहनों का करीब 1 से 2 किमी लंबा जाम लगा हुआ है।
Feb 17, 2025 | 11:04 AM IST

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद

महाकुंभ में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन बंद करने का फैसला लिया है। रेलवे स्टेशन 17 फरवरी (आज) से 28 फरवरी तक बंद रहेगा। प्रयागराज में कुल नौ रेलवे स्टेशन हैं। जिनमें से संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के करीब स्थित है।
Feb 17, 2025 | 09:34 AM IST

महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आगमन जारी, देखें प्रयागराज रेलवे स्टेशन के विजुअल्स

Feb 17, 2025 | 08:48 AM IST

महाकुंभ में अब तक 51 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु ने लगाई पवित्र डुबकी

Feb 17, 2025 | 06:49 AM IST

महाकुंभ के 36वें दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन जारी

महाकुंभ का आज 36वां दिन है। आमतौर पर माघी पूर्णिमा के बाद कुंभ में भीड़ कम हो जाती है। लेकिन इस बार माघी पूर्णिमा स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं का हुजूम संगम नगरी में उमड़ रहा है। जिसके चलते प्रयागराज में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। प्रयागराज में स्नान के बाद श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी की ओर रुख कर रहे हैं। इस कारण इन शहरों में भी श्रद्धालुओं की भी़ भीड़ देखने को मिल रही है।
Feb 16, 2025 | 09:10 PM IST

महाकुंभ में रविवार को 1.36 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ में अमृत स्नान पर्व और अन्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है और रविवार को शाम छह बजे तक 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को शाम छह बजे तक 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया, जबकि 13 जनवरी से अब तक 52.83 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।
Feb 16, 2025 | 08:30 PM IST

महाकुंभ में लगातार 33 दिनों तक रुद्री पाठ करने का बनाया रिकॉर्ड

महाकुंभ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रकल्प दिव्य ज्योति वेद मंदिर का नाम रविवार को एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। यह रिकॉर्ड वेदपाठियों द्वारा लगातार 33 दिनों तक रुद्री पाठ करने के लिए दर्ज किया गया। दिव्य ज्योति वेद मंदिर की प्रभारी साध्वी दीपा भारती जी ने बताया कि 14 जनवरी को तड़के तीन बजे प्रारंभ हुआ यह रुद्री पाठ रविवार 16 फरवरी को सुबह चार बजे समाप्त हुआ। इस दौरान, 566 वेदपाठियों ने शुक्ल यजुर्वेद से रुद्राष्टाध्यायी संहिता (रुद्री पाठ) का 11,151 बार पाठन किया गया जिसमें कुल 26,42,409 मंत्रों का जाप 794 घंटों तक किया गया।
Feb 16, 2025 | 07:38 PM IST

महाकुंभ में छह एक्सपर्ट डॉक्टरों ने बचाई नेपाल के 85 वर्षीय श्रद्धालु की जान

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं। स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन अस्पताल) के चिकित्सकों ने इस्केमिक स्ट्रोक से पीड़ित एक नेपाल निवासी 85 वर्षीय श्रद्धालु की जान बचाने में सफलता पाई। अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ. कमलेश सोनकर और उनकी छह एक्सपर्ट डॉक्टरों की पूरी टीम की तत्परता और कुशल उपचार के चलते 85 वर्षीय रामधनी अब पूरी तरह सुरक्षित हैं।
Feb 16, 2025 | 06:00 PM IST

प्रयागराज समेत इन स्टेशनों पर प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन

महाकुंभ में देश के हर कोने से पहुंच रही भारी भीड़ और शनिवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और मिर्जापुर समेत धार्मिक आस्था से जुड़े नगरों के रेलवे स्टेशनों पर पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम पूर्व में जारी प्रोटोकॉल का ही सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं। हमने मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी जैसे स्नान पर्वों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है और आगे भी यही प्रोटोकॉल जारी रहेगा।’’ उन्होंने बताया कि इस प्रोटोकॉल के तहत प्रयागराज जंक्शन पर शहर की तरफ से प्रवेश और सिविल लाइंस की तरफ से निकासी कराई जा रही है और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने तक यात्रियों को ‘होल्डिंग एरिया’ में रोककर रखा जाता है।
Feb 16, 2025 | 04:41 PM IST

ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में प्रयागराज आने वालों की भारी भीड़

महाकुंभ स्नान के लिए बड़ी संख्या में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज आ रही है। जिसके चलते ट्रेनों और अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। आज वाराणसी और मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशनों पर भयंकर भीड़ देखने को मिली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Feb 16, 2025 | 03:35 PM IST

महाकुंभ के लिए वीकेंड पर यूपी-एमपी बॉर्डर पर बढ़ा ट्रैफिक

मध्यप्रदेश के रीवा से प्रयागराज के महाकुंभ की ओर जाने वाले वाहनों की संख्या में पिछले 24 घंटों में वृद्धि दर्ज की गई है जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि रीवा जिले के चाकघाट सीमा से हर घंटे करीब 1,000 वाहन प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं जबकि लगभग 800 वाहन वहां से वापस लौट रहे हैं। रीवा जिले के चाकघाट सीमा से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज स्थित है।
Feb 16, 2025 | 01:50 PM IST

महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Feb 16, 2025 | 12:44 PM IST

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी

Feb 16, 2025 | 11:38 AM IST

महाकुंभ में स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

Feb 16, 2025 | 09:51 AM IST

Mahakumbh 2025: भारी संख्या में संगम में स्नान के लिए पैदल पहुंच रहे श्रद्धालु

Feb 16, 2025 | 08:46 AM IST

संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु

Feb 16, 2025 | 08:09 AM IST

आज से शुरू होगा जलवायु सम्मेलन



महाकुंभ में आज, 16 फरवरी से 'कुंभ की आस्था एवं जलवायु परिवर्तन' विषय के साथ जलवायु सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है। इसमें धर्मगुरु, पर्यावरणविद व अन्य सामाजिक संगठन शामिल होने वाले हैं।
Feb 16, 2025 | 08:09 AM IST

नो व्हीकल जोन बना महाकुंभ मेला क्षेत्र


महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए और जगह-जगह लग रहे जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन में बदल दिया गया है। यहां किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।


Feb 16, 2025 | 08:09 AM IST

महाकुंभ का 35वां दिन भारी संख्या में संगम पहुंचे श्रद्धालु



आज महाकुंभ का 35वां दिन है। संगम घाट पर स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच शहर में जाम की स्थिति विकट बनी हुई है। लोगों को कई किमी पैदल यात्रा कर महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचना पड़ रहा है।


Feb 16, 2025 | 08:09 AM IST

महाकुंभ में आज से शुरू होगा बर्ड फेस्टिवल



आज यानी 16 फरवरी से से महाकुंभ में इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल शुरू हो रहा है। यह फेस्टिवल 18 फरवरी तक यानी 3 दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें 200 करीब प्रजातियों के पक्षियों का महाकुंभ भी होगा।


Feb 16, 2025 | 08:08 AM IST

51 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी



महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी। तब से अभी तक यानी 34 दिनों में 51 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन संगम में स्नान करने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ के पास दर्ज की जा रही है।


© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited