प्रदूषण की चादर से ढकी दिल्ली, AQI बेहद खराब स्तर पर बरकरार, जानें अन्य शहरों का हाल
प्रदूषण की चादर से ढकी दिल्ली, AQI बेहद खराब स्तर पर बरकरार, जानें अन्य शहरों का हाल
दिल्ली-एनसीआर की हवा बीते कई दिनों से दमघोंटू बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 300 पार दर्ज किया जा रहा है, कई इलाकों में तो एक्यूआई 400 पार भी पहुंच गया है। दिल्ली के अलावा कई अन्य शहरों में भी प्रदूषण बढ़ा हुआ है। इस दौरान छठ के उत्सव में लोग पटाखे भी चला रहे हैं। जिससे प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है।
दिल्ली के 11 इलाकों का एक्यूआई 400 पार
दिल्ली में आज दोपहर 2 बजे एक्यूआई 374 दर्ज किया गया, जिसे बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है। इस दौरान राजधानी के 11 इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया। जिसे गंभीर श्रेणी में माना जाता है।गाजियाबाद में हवा बेहद खराब, नोएडा में 200 पार एक्यूआई
आज दोपहर एक बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। यहां का एक्यूआई 312 दर्ज हुआ है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्रमश: एक्यूआई 276 और 280 रिकॉर्ड हुआ है।पराली जलाने पर बढ़ा जुर्माना
केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के आसपास पराली जलाने पर जुर्माना बढ़ा दिया है। अब पराली जलाने पर 30 हजार तक का जुर्माना लग सकता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।झारखंड में भी बढ़ा प्रदूषण
झारखंड के शहरों में भी हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। छठ के मौके पर लोग खूब पटाखे चला रहे हैं। जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर लगातार खराब हो रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वे मास्क लगाकर घाट पर जाएं।
ग्रेटर नोएडा में कूड़ा जलाने पर सख्त कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहा है। अभी तक कूड़ा जलाने और कूड़ा उठाने में लापरवाही बरतने वाले पर 80 हजार का जुर्माना वसूला जा चुका है। जिसे संबंधित वेंडरों पर लगाया गया है।
ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का हाल
ग्रेटर नोएडा में आज सुबह 6 बजे एक्यूआई 274 दर्ज किया गया, जिसे खराब की श्रेणी में माना जाता है। शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन लगाई गई है। साथ ही सड़कों पर पानी का भी छिड़काव किया जा रहा है। जिसके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से शोधित पानी का इस्तेमाल हो रहा है। इसके अलावा सड़कों की सफाई के लिए 4 मेकैनिकल स्वीपिंग मशीन भी लगाई गई हैं।
आज भी एक्यूआई 300 पार
दिल्ली में बुधवार को औसत एक्यूआई 352 अंक दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब स्तर का माना जाता है। वहीं मंगलवार को एक्यूआई 373 रिकॉर्ड हुआ था। मंगलवार की तुलना में बुधवार को इसमें 15 अंको का सुधार आया था। लेकिन अभी भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब की श्रेणी में ही है। आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एक्यूआई 363 दर्ज किया गया है।
पिछले 8 दिनों से दिल्ली की आबोहवा दमघोंटू
दिल्ली की हवा लगातार आठ दिनों से जहरीली बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बीते कई दिनों से बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। इस दौरान आनंद विहार, जहांगीरपुर समेत दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 पार भी दर्ज किया जा रहा है। राजधानी में अगले 3-4 दिनों में प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।
Ranchi Rape News: रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप का प्रयास, भड़के छात्रों का प्रदर्शन
Delhi Weather: दिल्ली में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात, पारा 8.5 डिग्री तक गिरा
Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट, तापमान में गिरावट का अनुमान; जानें कल कैसा रहेगा मौसम
कर्नाटक के उडुपी में दर्दनाक हादसा, स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलटी; बाइक सवार गंभीर
महाकुंभ से पहले बड़ी सौगात, PM मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज-वाराणसी रेल रूट का करेंगे उद्घाटन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited