दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, गिरेगा तापमान; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
एक बार फिर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। आईएमडी ने अगले 24 घंटे के दौरान यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत दिल्ली-एनसीआर में मौसम संबंधी गतिविधियां होने की की संभावना जताई है। स्काईमेट की माने तो अगले 2 दिन बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत कई राज्यों में भीषण लू का अलर्ट जारी है। वहीं, पूर्वी भारत में प्री मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान में मामूली गिरावट देखी जाएगी। इसके अलावा पहाड़ों में पश्चिमी हिमालयी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। देशभर के विभिन्न राज्यों और शहरों में मौसम से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी अपडेट के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ जुड़े रहिए।

शहरों के ताजा समाचार।
एक बार फिर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। आईएमडी ने अगले 24 घंटे के दौरान यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत दिल्ली-एनसीआर में मौसम संबंधी गतिविधियां होने की की संभावना जताई है। स्काईमेट की माने तो अगले 2 दिन बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत कई राज्यों में भीषण लू का अलर्ट जारी है। वहीं, पूर्वी भारत में प्री मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान में मामूली गिरावट देखी जाएगी। इसके अलावा पहाड़ों में पश्चिमी हिमालयी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। देशभर के विभिन्न राज्यों और शहरों में मौसम से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी अपडेट के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ जुड़े रहिए।
राजस्थान में बारिश का अनुमान
राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार-शनिवार तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक बार फिर बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
झारखंड में भीषण गर्मी का अलर्ट
झारखंड में आईएमडी ने 21 से 22 मार्च तक झारखंड के लिए 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोहरदगा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से शख्स की मौत
झारखंड के लोहरदगा जिले में बृहस्पतिवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। आकशीय बिजली गिरने की घटना कुडू थाना क्षेत्र के जामरी तालाब के पास हुई।
ओडिशा में कैसा है मौसम
ओडिशा में राज्य भर में कई स्थानों पर एक महीने पहले ही तापमान सामान्य से अधिक पहुंचना शुरू हो गया है। बौद्ध, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, बोलांगीर और सुंदरगढ़ जैसे जिलों के लोग तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं, जबकि तटीय क्षेत्र में भी उमस भरा मौसम है।
एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी देखने को मिलेंगे। अगर, आज बारिश होती है तो यकीनन बढ़ते तापमान पर थोड़ा ब्रेक लगेगा और लोगों को सुहावने मौसम का एहसास होगा।
हरियाणा में बारिश का अल
र्टहरियाणा में 21 मार्च से बारिश होने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को हिसार, भिवानी, चरखी, दादरी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सिरसा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बांकी जिलों में बादलों की आवाजाही हो सकती है, लेकिन बारिश की गुंजाइश नहीं है।
बिहार में 2 दिन बारिश का अलर्ट
बिहार में अगले 2 दिन प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखेगा। 21 और 22 मार्च को 7 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आसमान से बिजली कड़कने के साथ गिरने की भी संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर में अगले 26 घंटों के दौरान ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट है। इस दौरान बारिश भी दस्तक दे सकती है। 26 मार्त तक घाटी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 27 मार्च से मौसम का मिजाज बदल सकता है। बहरहाल, पललगाम, गुलमर्ग और श्रीनगर में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश
उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। इस दौरान चमक गरज के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। कमोबेश यही हाल बिहार के होंगे। बिहार में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट
राजस्थान में 21 मार्च को राजस्थान के कुछ भागों में हल्की वर्षा हो सकती है। स्काईमेट ने बताया कि अगले सप्ताह तक राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को टच कर लेगा।
मुंबई में गर्मी
मुंबई में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अभी मौसम संबंधी गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे प्रचंड गर्मी पड़ सकती है। स्काईमेट के मुताबिक, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में एक चक्रवाती परिसंचरण बनेगा, जिससे आंधी बारिश दस्तक दे सकती है। 23 मार्च से अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटा
दिल्ली में धीरे-धीरे प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है। एक्यूआई 151 के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 21 मार्च को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। सके बाद थोड़ा सा तापमान गिरेगा, लेकिन अगले सप्ताह से प्रचंड गर्मी का अलर्ट है।
बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी
बद्रीनाथ धाम में दो-तीन दिनों से मौसम साफ हो चला है। चटक धूप खिल चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी बद्रीनाथ धाम में काफी ठंड महसूस की जा रही है। धाम बर्फ के बीच किस तरह से चांदी और सोने की तरह चमकता हुआ नजर आ रहा है। तीर्थ यात्रियों को भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट खुलते समय चारों तरफ सुंदर बर्फ के नजारे भी देखने को मिल सकते हैं।

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 14 लोगों ने गंवाई जान; जांच के लिए SIT का गठन

Jaipur Hit And Run: महिला चालक ने तेज रफ्तार कार से 14 साल की मासूम को कुचला, पकड़े जाने पर मांगी हाथ जोड़कर माफी

Ajmer Fire: अजमेर में पेपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां काबू पाने में जुटी

Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में 20 फुट लंबी दीवार गिरने से हुई 7 लोगों की मौत, अन्य चार हुए घायल

Kolkata Fire: कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, एक की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited